काम की खबरः अब घर बैठे मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे वोटर आईडी कार्ड, जानिए पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh835262

काम की खबरः अब घर बैठे मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे वोटर आईडी कार्ड, जानिए पूरा प्रोसेस

पहले चरण में वही मतदाता वोटर आई़डी कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के लिए अप्लाई कर सकेंगे, जो नए वोटर हैं और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्टर्ड है.

काम की खबरः अब घर बैठे मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे वोटर आईडी कार्ड, जानिए पूरा प्रोसेस

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने 25 जनवरी से वोटर आईडी कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरुआत कर दी है. जिसके बाद अब वोटर कार्ड को मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे ही डाउनलोड किया जा सकेगा. डिजिटल वोटर आईडी कार्ड या e-EPIC (इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड) को चुनाव आयोग की वेबसाइट या एप से भी डाउनलोड किया जा सकेगा. इसे डिजिलॉकर पर स्टोर किया जा सकेगा. 

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
पहले चरण में वही मतदाता वोटर आई़डी कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के लिए अप्लाई कर सकेंगे, जो नए वोटर हैं और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्टर्ड है. दूसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा, जिसमें सभी मतदाता अपने आईडी कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से लिंक होना जरुरी है. 

वोटर आईडी कार्ड दो जगह से डाउनलोड किया जा सकेगा. एक मोबाइल एप से और दूसरा चुनाव आयोग की वेबसाइट से. पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर मतदाता को अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगइन करना होगा. इसके बाद वोटर कार्ड को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकेगा. डिजिटल कार्ड में छोटे बदलाव ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे.

इस साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इन राज्यों के मतदाता ई-वोटर कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news