कहीं आपकी कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रही है? इन आसान तरीकों से लगाएं पता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh862198

कहीं आपकी कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रही है? इन आसान तरीकों से लगाएं पता

हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है या नहीं. 

फाइल फोटो

भोपालः आजकल स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग करना बेहद आसान है. हालांकि भारत में बिना किसी के अनुमति के किसी व्यक्ति की कॉल रिकॉर्डिंग करना लीगल नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल ऐसा भी होने लगा है कि आपकी मर्जी के बिना भी आपके कॉल्स रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.  जिसकी आपको जानकारी भी नहीं होती. हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है या नहीं. 

एक बात बता दें कि जब सरकारी एजेंसियां कॉल रिकॉर्डिंग करती है तो इसका पता लगाना संभव नहीं होता है. क्योंकि सरकारी एजेंसियां टेलीकॉम कंपनियों के जरिए ही कॉल्स रिकॉर्ड करती है. लेकिन सरकारी एजेंसियों के अलावा अगर कोई आपकी कॉल रिकॉर्डिंग करता है तो इसका पता आप इस तरह से लगा सकते हैं. 

बार-बार फोन ओवरहीटिंग होना 
अगर आपका फोन बार-बार ओवरहीटिंग हो रहा है तो आप सतर्क हो जाएं. क्योंकि कई बार फोन ओवरहीटिंग के जरिए कॉल रिकॉर्डिंग की जाती है. क्योंकि आपके फोन में इस तरह का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकता है, जिससे कॉल रिकॉर्डिंग कही और भेजी जा सकती है. यही वजह है कि आपके फोन में ओवरहीटिंग होने लगती है. अगर ऐसा होता है तो आप तुरंत अपने फोक को चेक करके वह सॉफ्टवेयर अनइंस्टॉल कर दे. 

मोबाइल यूज किए बिना ही एक्टिविटी होना 
अगर आप मोबाइल यूज नहीं कर रहे हैं, जबकि आपके फोन में किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन भी नहीं आया है. इसके बात भी अगर आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन ऑन हो जाए या फिर मोबाइल का कैमरा अचानक से शुरू हो जाए तो इसे इग्नोर न करें. क्योंकि इस तरह से आपके फोन की जासूसी भी हो सकती है. हालांकि कई बार जेब में रखने से भी मोबाइल की स्क्रीन ऑन हो जाती है. 

बीप की आवाज सुनाई देने पर हो जाए अलर्ट 
अगर आपके पास कोई कॉल आने के कुछ सेकंड्स बाद ही अचानक से बीप की आवाज सुनाई दे, तो आप समझ जाए कि आपकी कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो गई है. क्योंकि यह कॉल रिकॉर्डिंग्स को समझने का सबसे आसान तरीका है. ऐसे में जब भी आपके पास कोई कॉल आए तो शुरूआत में उसे ध्यान से सुनना चाहिए. 

कॉल को स्पीकर पर डालने पर सर्तक रहे 
आपने किसी को कॉल किया और रिसीव होते ही अगर कॉल को स्पीकर पर डाल दिया जाए तो आपको सर्तक होने की जरूरत है. क्योंकि स्पीकर पर कॉल रखकर रिकॉर्डिंग करना सबसे आसान होता है. आप यहां बात करते जाएंगे और वहां दूसरे फोन से आपकी रिकॉर्डिंग की जा सकती है. ऐसे में जब भी आपकी कॉल स्पीकर पर हो तो आपका सतर्क रहना जरूरी है. 

कॉल के दौरान बेवजह आवाज आना 
अगर आपने किसी को कॉल किया और बात करते वक्त फोन पर बेवजह आवाज या नॉयज आए तो ऐसी स्थिति में भी आपको सर्तक होने की जरूरत है. क्योंकि अगर कॉल के दौरान बार नॉयज सुनने को मिले तो समझिए आपकी कॉल रिकॉर्डिंग हो सकती है. इसलिए आपको कॉल पर बात करते वक्त सतर्क रहने की जरूरत है. 

इग्नोर न करे डेटा की ज्यादा खपत होना
अगर आप आपके मोबाइल का डेटा जितना यूज नहीं कर रहे उससे ज्यादा उसकी खपत दिखाई दे. या फिर बिना यूज किए ही आपका डेटा खत्म हो जाए तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि कई बार कॉल रिकॉर्डिंग वाले सॉफ्टवेयर ज्यादा डेटा की खपत करते हैं. ऐसे में अगर आपके मोबाइल में कोई कॉल रिकॉर्डिंग का साफ्टवेयर है तो उसे चेक करें.

ये भी पढ़ेंः घर में रखी इस चीज का पुरुषों को गर्मियों में जरूर करना चाहिए सेवन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

WATCH LIVE TV

Trending news