IT Raid: कांग्रेस के आरोपों पर रमन सिंह का पलटवार, पूछा- छापों से क्यों बौखलाई भूपेश सरकार?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh648176

IT Raid: कांग्रेस के आरोपों पर रमन सिंह का पलटवार, पूछा- छापों से क्यों बौखलाई भूपेश सरकार?

रमन सिंह ने बघेल सरकार से पूछा, ''इतनी बौखलाहट क्यों है, समझ नहीं आ रहा कि 4-5 अधिकारियों के यहां छापे से छटपटाहट क्यों है.

IT Raid: कांग्रेस के आरोपों पर रमन सिंह का पलटवार, पूछा- छापों से क्यों बौखलाई भूपेश सरकार?

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई है. कांग्रेस पार्टी ने रविवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और छापेमारी को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया. वहीं, बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की और कांग्रेस के आरोपों पर खुद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सामने आए. उन्होंने पूछा कि आखिर अधिकारियों के घर पड़ रहे छापे से सरकार को कैसा खतरा है?

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में IT RAID से आग बबूला हुई कांग्रेस पार्टी, कहा- केंद्र में है हिटलरशाही सरकार

रमन सिंह ने कांग्रेस की बघेल सरकार से पूछा, ''इतनी बौखलाहट क्यों है, समझ नहीं आ रहा कि 4-5 अधिकारियों के यहां छापे से छटपटाहट क्यों है. मैंने इतनी बौखलाहट कभी नहीं देखी. कांग्रेस छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हिल गई है. लगता है कोई खुलासा होने वाला है इसलिए बौखलाहट है.''

आईटी का छापा सामान्य प्रक्रिया
रणदीप सुरजेवाला के CBI, IB के बाद CRPF को मोदी सरकार में गठबंधन का साथी बताने वाले बयान पर रमन सिंह ने कहा कि आईटी का छापा एक सामान्य प्रक्रिया है. छत्तीसगढ़ में कई बार कारवाई की गई हैं. IT की टीम कई बार CRPF भी लेकर गई है. अधिकारियों के खिलाफ यदि भ्रष्टाचार के आरोप में आईटी विभाग जांच कर रहा है तो प्रदेश सरकार को इससे क्या दिक्कत है. यदि किसी के पास अघोषित संपत्ति मिलती है तो उस पर कार्रवाई होगी.

डॉ रमन सिंह ने कहा कि इनकम टैक्स की छापेमारी में मिले सामान का जब हिसाब हो जाएगा तब ब्रीफिंग होगी. .मोटा माल मिला है, तो समय लगेगा ही. संघीय ढांचे को बिगाड़ने के आरोप पर रमन सिंह ने कहा कि इस पर कुठाराघात तब होता जब कांग्रेस द्वारा आईटी के छापे पर प्रदर्शन किया जाता है.

'नान' घोटाले और पनामा पेपर को लेकर रणदीप सुरजेवाला के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा उन्हें मूल विषय पता ही नहीं है. भूपेश सरकार ने कई मामलों में एसआईटी का गठन कर जांच की है, इस मामले में दूध का दूध पानी का पानी हो चुका है.

राजनीति नहीं होनी चाहिए: धरमलाल कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के आरोपों पर कहा कि आईटी का छापा पहली बार नहीं पड़ा है. इससे पहले यूपीए और एनडीए की सरकार थी तब भी ऐसी कारवाई हुई. देशभर में कार्रवाई होती रहती हैं इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

कांग्रेस को विचलित होने की आवश्यकता नहीं
सरकार को अस्थिर करने की बात पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस को विचलित होने की आवश्यकता नहीं है. उनके पास छत्तीसगढ़ में तीन चौथाई बहुमत की सरकार है. 5 साल के लिए जनता ने जनादेश दिया है. ईमानदारी और अच्छे से काम करें.

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर संघीय ढांचे को बिगाड़ने के आरोप पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमने इमरजेंसी का वक्त भी देखा है. जानते हैं संविधान को तोड़ने का काम किसने किया.

Trending news