वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 7 बजे से पहुंच रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने जी मीडिया के माध्यम लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं.
Trending Photos
ग्वालियरः Gwalior Vaccination Problem: मध्य प्रदेश में कुछ दिनों पहले वैक्सीनेशन महा अभियान का दूसरा फेज चलाया गया. राज्य सरकार का लक्ष्य 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के वैक्सीनेशन पर है. ग्वालियर जिले में भी 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए 10 दिन का लक्ष्य रखा गया, लेकिन यहां वैक्सीनेशन की हालत खस्ता नजर आ रही है. जिले में 3 सितंबर को 82 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, जबकि मात्र 18 हजार लोग ही वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच सके.
10 दिन में पूरा करना है टारगेट
ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिले को 10 दिन में शत प्रतिशत वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा. लेकिन हालातों को देखते हुए लगता है, जिला प्रशासन को 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. 3 सितंबर को जिले के 82 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया, लेकिन महज 18 हजार को ही वैक्सीन लग सकी. ऐसे ही हालात रहे तो 10 दिन में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगना संभव नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान- कांग्रेस में 2 विधायक बढ़ेंगे! ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर ये कहा
सात बजे से पहुंच जाता है स्टाफ
जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उनके स्टाफ मेंबर्स सुबह 7 बजे से ही वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच जाते हैं, लेकिन जिलेवासियों में वैक्सीन को लेकर कोई उत्साह नजर नहीं आता. बहुत कम मात्रा में लोग सेंटर आकर वैक्सीन लगवाते हैं. जिले में 18 से ज्यादा उम्र के कुल 15.50 लाख लोगों को टीका लगना है, अब तक 11.50 लाख लोगों को पहला डोज लग चुका है. 4 लाख लोगों को पहला डोज लगाने के लिए 10 दिन का लक्ष्य रखा गया, जो अब बहुत दूर नजर आने लगा है.
स्वास्थ्य कर्मियों ने की लोगों से अपील
वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 7 बजे से पहुंच रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने जी मीडिया के माध्यम लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं.
यह भी पढ़ेंः- MP में RTE के एडमिशन 6 सितंबर सेः इस तारीख तक करें आवेदन, ऑनलाइन लॉटरी से होंगे सेलेक्शन
यह भी पढ़ेंः- MP में दबंगों का आतंक! इंजीनयर का ऑफिस से अपहरण का प्रयास, ड्राइवर को पीटा, CMO को भी दिया धक्का
WATCH LIVE TV