आपके PF खाते में कितने पैसे हैं, यह जानने के लिए इन तरीकों से करें UAN नंबर एक्टिवेट
Advertisement

आपके PF खाते में कितने पैसे हैं, यह जानने के लिए इन तरीकों से करें UAN नंबर एक्टिवेट

आपके PF खाते में कितने पैसे हैं? यह जानने के लिए किन तरीकों से करें UAN नंबर एक्टिवेट कर सकते है.. जानिए

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: (UAN) यानि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ऐसा खाता, जहां कर्मचारियों का भविष्य निधि (EPF) जमा होता है, और अपने इस भविष्य निधि बैलेंस की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले अपना UAN एक्टिवेट करना होगा. एक बार यह यूएएन एक्टिवेट हो जाता है तो इसके बाद आप अपने पीएफ बैलेंस को ऑनलाइन चेक कर सकते है. तो आइये जानते है कैसे इसे खोजें और एक्टिवेट करें..

अपेक्स बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर नौकरियां, सैलरी लाखों में, जानिए डिटेल

कैसे खोजें UAN
इसे खोजना बहुत ही आसान है. आपका यूएएन आपके पे-स्लिप पर दिख जाएगा. अगर आपको UAN पे-स्लिप पर भी नजर नहीं आता तो आपको अपने यूएएन को खोजने के लिए अपने संगठन के वित्त विभाग से ही संपर्क करना होगा. ध्यान रहें यह केवल उन लोगों पर लागू होगा, जिनके वेतन से पीएफ कटता है.

UAN को कैसे करें एक्टिवेट
अगर आपने अपना पीएफ बैलेंस कभी चेक नहीं किया, तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट के जरिये अपने यूएएन को एक्टिवेट करने के लिए कुछ स्टेप का पालन करें. जो इस प्रकार है...... 

इन स्टेप्स को करें फॉलो

1. सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं.
2. इसके बाद हमारी सेवाएं ( को चुनें और 'कर्मचारियों के लिए' पर क्लिक करें.
3. इसके बाद 'सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवाओं' पर क्लिक करें.
4. इसके बाद 'अपने UAN को एक्टिवेट करें' पर क्लिक करें,
5. अपना असली डिटेल जैसे कि UAN, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर 'Get authorisation pin' पर क्लिक करें.
6. अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और 'आई एग्री' पर क्लिक करें.
7. अंत में, 'वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करें और यूएएन को एक्टिवेट करे लें.

आपके काम में नहीं आ रहे बैंक खातों को बंद करा दें, लेकिन इन 4 बातों का ध्यान रखें

EPF में KYC अपडेट करने के लिए यह करें
आप घर बैठे अपनी आसानी से केवाइसी (KYC) जानकारी को UAN EPFO पोर्टल के माध्यम से अपडेट कर सकते है. इसके लिए आपको UAN चाहिए होगा. इसके बाद EPFO यूएएन पोर्टल पर लॉग इन करके केवाइसी को अपडेट करने के लिए इससे जरूरी कागजात अपलोड करना होगा, यह ऑनलाइन हो जाएगा. KYC जानकारी में आपको आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और बैंक खाता देना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news