काला बाजारी की खबरों से पसीजा दिल, जरूरतमंदों के लिए बना डाला सबसे सस्ता ऑक्सी फ्लो मीटर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh899207

काला बाजारी की खबरों से पसीजा दिल, जरूरतमंदों के लिए बना डाला सबसे सस्ता ऑक्सी फ्लो मीटर

मरीजों के परिजनों की परेशानी देखकर मंदसौर के पेशे से इलेक्ट्रिकल दुकानदार मनोज मेहता ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर बनाया है, जिसकी लागत महज 200 रुपये की है. 

इलेक्ट्रिकल दुकानदार मनोज मेहता

मनीष पुरोहित/मंदसौर: कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन फ्लो मीटर की जबरदस्त शॉर्टेज है. 4 हजार से 6 हजार के बीच 800 रुपये की कीमत वाला ऑक्सीजन फ्लो मीटर कालाबाजारी कर बेचा जा रहा है. मरीजों के परिजनों की परेशानी देखकर मंदसौर के पेशे से इलेक्ट्रिकल दुकानदार मनोज मेहता ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर बनाया है, जिसकी लागत महज 200 रुपये की है. 

भूपेश की तर्ज पर शिवराज सरकार: अब MP में भी शराब की होम डिलीवरी, नई आबकारी नीति में प्रस्ताव

बता दें कि नल के सामान वाटर प्यूरीफायर और कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बने इस फ्लो मीटर से कई गंभीर मरीज लाभ ले रहे हैं, यहां तक की शासकीय संस्थानों में भर्ती मरीजों के परिजन भी इस फ्लो मीटर को ले जाकर उपयोग में ला रहे हैं. जरूरतमंद लोगों को मनोज मेहता यह फ्लोमीटर नि:शुल्क भी दे रहे हैं.

मरीजों की सेवा की जा रही
मरीज के परिजन हरपाल चौहान बताते हैं कि ऑक्सीजन फ्लो मीटर के लिए सिविल हॉस्पिटल के सामने सभी मेडिकल स्टोर्स पर मेरे तलाश की, वहां से किसी के जरिए मुझे मनोज का नंबर मिला तो मैं यह मीटर लेने यहां आया हूं. बाजार में तो मीटर मिल ही नहीं पा रहा है, और जहां है वहां कीमत 7 से 8 हजार तक बताई जा रही है, लेकिन इनके द्वारा 200 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. बहुत-बहुत धन्यवाद इनका इनके द्वारा मरीजों की सेवा की जा रही है.

इंदौर, भोपाल के बाद जबलपुर में ब्लैक फंगस की एंट्री, कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में लक्षण

काला बाजार की खबरों से प्रेरित
ऑक्सीजन फ्लो मीटर बनाने वाले मनोज मेहता बताते हैं कि ऑक्सीजन फ्लो मीटर की शॉर्टेज और काला बाजार की खबरें लगातार मीडिया के माध्यम से मिल रही थी, तो फिर मैंने देखा कि आखिर ऑक्सीजन फ्लो मीटर कैसे काम करता है फिर अपने मित्रों की मदद से नल के पाइप फिटिंग के कुछ सामान और वाटर प्यूरीफायर के सामानों से मिलाकर यह ऑक्सीजन फ्लो मीटर बनाया है. जिसकी लागत लगभग  महज 200 रुपये आई है. इतने में ही मैं मरीजों के लिए उपलब्ध करवा रहा हूं, जो मरीज सक्षम नहीं है उन्हें नि:शुल्क दे रहा हूं.

WATCH LIVE TV

Trending news