प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 55 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें पहला पुरुस्कार 10 हजार रुपये का होगा, जो पहले पांच लोगों को दिया जाएगा.
Trending Photos
भोपाल: क्रिएटिविटी का शौक रखने वालों के लिये मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार घर बैठे 10 हजार रुपए कमाने का मौका दे रही है. दरअसल, महिला एवं बाल विकास विभाग जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉम व्हाटसएप पर पिक्चर मैसेज क्रिएटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. इसके लिए प्रतियोगिता में जीतने वाले को पुरुस्कार स्वरूप 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.
CM शिवराज का बड़ा फैसला: इन दो विभागों को मिलाकर करेंगे एक, आम लोगों को मिलेगा लाभ
विषय रखें गए ये
आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता बच्चों, किशोरी, बालिकाओं औक महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण विकास, महिला और किशोरी सशक्तिकरण , महिला और बच्चों की सुरक्षा के साथ साथ जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी.
उम्र सीमा और आखरी तारीख
इस पिक्चर मैसेज क्रिएटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 18 से 40 वर्ष की आयु समुह के लोग शामिल हो सकते हैं. बता दें कि, प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 26 जनवरी होगी.
55 प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत
प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 55 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें पहला पुरुस्कार 10 हजार रुपये का होगा, जो पहले पांच लोगों को दिया जाएगा. इसी तरह श्रेणी में आने वाले अन्य दस प्रतिभागियों को 5 हजार रुपये देकर पुरुस्कृत किया जाएगा. वहीं, इसके आगे के 50 प्रतिभागियों को 1 हजार के तृतीय पुरस्कार दिऐ जाएंगे.
'लोकल फॉर वोकल' कार्यक्रम में जाने के लिए इंदौर सांसद को लेनी पड़ गई स्कूटर वाले की लिफ्ट, जानिए वजह
अधिक जानकारी के लिए यहां देंखे
व्हाटसएप पिक्चर मैसेज प्रतियोगिता की संदर्भ सामग्री विभागीय वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in और विभागीय यू-ट्यूब चैनल mpwcd पर उपलब्ध है. प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए और अपनी प्रविष्टि अपलोड करने के लिए www.amrutpaan.org पर लॉग इन भी कर सकते है.
WATCH LIVE TV