POMIS: हर महीने बढ़ जाएगी घर की इनकम, ID या एड्रेस प्रूफ है तो खोले ये खाता
Advertisement

POMIS: हर महीने बढ़ जाएगी घर की इनकम, ID या एड्रेस प्रूफ है तो खोले ये खाता

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के कई फायदे हैं. यहां आप दो या तीन लोग आपस में मिलकर खाता खोल सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश भी सही जगह करना जरूरी होता. ऐसा नहीं करने पर आपकी जमा पूंजी डूब भी सकती है. इसलिए हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जहां निवेश करने से आपको दूसरे विकल्पों के मुकाबले बेहतर मुनाफा मिल सकेगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम अकाउंट (Post office Monthly Income scheme) की जो आपकी जमा पूंजी को सुरक्षित रखती है. इसके साथ ही आपकी मंथली एक्सट्रा आमदनी भी कराती है. तो आइए आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देते है...

इन शर्तों के साथ रायपुर में आज से खुलेंगे कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी, आदेश जारी

कौन खोल सकता है यहां खाता?
मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम अकाउंट कोई भी खोल सकता है.  आप अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते है. अगर आपका बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर माता-पिता की तरफ से खाता खोला जा सकता है.

कितना निवेश करना होगा पैसा
अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप इसमे 4.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते है. इसमें कम से कम 1,000 रुपये तक की राशि जमा कर सकते है. वहीं ज्वॉइंट अकाउंट है तो अधिकतम 9 लाख जमा किया जा सकता है. बता दें कि इसमें जमा की जाने वाली रकम पर आपको मिलने वाली ब्याज पर किसी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है. हालांकि आपकी होने वाली कमाई पर पोस्ट ऑफिस किसी तरह का TDS नहीं कटता.

कितनी होगी आमदनी
इस स्कीम के तहत 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इस सालाना ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाएं तो आपको मंथली बेसिस मिलता रहेगा. मान लीजिए आपने 9 लाख रुपये जमा किए तो आपका सालाना ब्याज 59,400 रुपये होगा. इस लिहाज से आपको हर महीने 4,950 रुपये की आय होगी. आपको हर महीने 4,950 रुपये मिलेंगे. अगर आप हर महीने पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी.

जिन लोगों का इस अक्षर से शुरू होता है नाम, वो करते हैं बहुत ज्यादा फ्लर्ट!, जानिए उनके बारे में खास रहस्य

कैसे खुलेगा खाता औऱ कितनी मेच्योरिटी
इस स्कीम की मेच्योरिटी पीरियड 5 साल की है. खाता खुलवाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस जाकर अकाउंट खुलवा सकते है. इसे लिए आपको जरूरी कागजात जैसे - आधार, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जमा कर सकते है.  इसके अलावा आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ जमा करने होंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news