रायपुर में कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू होने जा रहे है. जिला कलेक्टर भारतीदासन ने इन्हें खोलने की सशर्त इजाजत दे दी है.
Trending Photos
रायपुर: बुधवार से अब रायपुर में कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू होने जा रहे है. जिला कलेक्टर भारतीदासन ने इन्हें खोलने की सशर्त इजाजत दे दी है. इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है. जिसमे कहा गया है कि एक समय में 50 प्रतिशत क्षमता से स्टूडेंट्स ही बुलाए जा सकेंगे. वहीं, बचे हुए स्टडेंट्स को दोबारा बुलाया जाएगा. जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर किसी कोचिंग सेंटर, स्किल सेंटर या लाइब्रेरी के संचालक ने नियमों को नहीं माना तो उस पर एफआईआऱ दर्ज की जाएगी.
मंदसौर में Love Jihad का पहला मामला, रॉन्ग नंबर से हुई थी शुरुआत, पहचान छिपाकर दिया झांसा
जिले की सभी सरकारी लाइब्रेरी खुलेंगी
राजधानी रायपुर में सबसे बड़ी लाइब्रेरी नालंदा परिसर में सेंट्रल लाइब्रेरी है, जिसके तीन हजार से ज्यादा सदस्य है. लॉकडाउन के बाद से यहां कोई नहीं जा पा रहा था. इसी तरह पं. दीनदयाल उपाध्याय, जिला ग्रंथालय, आनंद समाज वाचनालय लाइब्रेरी में भी रोज छात्र आना जाना करते थे. यह लाइब्रेरी काफी महीनों से बंद थी, लेकिन बुधवार से यह फिर से खुलेंगी.
इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
बता दें कि कोरोना के केस अब कम आ रहे हैं लेकिन जरा सी ढिलाई भारी भी पड़ सकती है. इसी को मद्देनजर रखते हुए आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग को सेंटर्स प्राथमिकता दें. संस्थान में आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाने होंगे, संस्था में मास्क पूरे समय पहने, संस्थान में पीने का पानी, हाथ धोने, वाशरूम, कुर्सी, टेबल, बेंच, प्रिंटर, पलॉकर, का समय-समय पर सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा. लैपटॉप किताबों और पाठ्य सामग्री में का आदान प्रदान करने की भी अनुमति नहीं मिलेगी.
हाईकोर्ट का शिवराज सरकार को निर्देश, आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तीन माह में पूरा करें
हर स्टूडेंट्स की ली जाएगी डिटेल
इस गाइडलाइन के मुताबिक संस्थानों में एक रजिस्टर रखना होगा. इसमें आने वाले स्टूडेंट्स की एंट्री होगी, जिसमें उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर अपडेट किए जाएंगे. ताकि कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्हें ट्रेस कर सकें.
WATCH LIVE TV