बाबा महाकाल के सामने ''शिव-साधना'' की सुरक्षा सेल्फी, होली को लेकर दिए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh871695

बाबा महाकाल के सामने ''शिव-साधना'' की सुरक्षा सेल्फी, होली को लेकर दिए ये निर्देश

महाकाल को दंडवत प्रणाम करते समय सीएम शिवराज सफलता के एक साल बाद बेहद खुश दिखाई दिए. 

बाबा महाकाल के सामने ''शिव-साधना'' की सुरक्षा सेल्फी, होली को लेकर दिए ये निर्देश

उज्जैन: प्रदेश की भाजपा सरकार को ठीक एक साल पूरे हो चुके हैं. आज ही के दिन शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसी को लेकर वह विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे. महाकाल को दंडवत प्रणाम करते समय सीएम शिवराज सफलता के एक साल बाद बेहद खुश दिखाई दिए. उन्होंने पहले खुद मंदिर के आंगन में बाबा महाकाल के शिखर के सामने पत्नी साधना सिंह के साथ सेल्फी भी ली.

छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले रिकॉर्ड मामले, दुर्ग और रायपुर में बिगड़े हालात

पत्नी के साथ ली सुरक्षा वाली सेल्फी 
ठीक एक साल पूरे होने पर महाकालेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन के बाद सीएम ने ओम्कारेश्वर मंदिर सहित  गणेश मंदिर और राधा कृष्ण के मंदिर में भी दर्शन किये. इसके बाद मीडिया से रूबरू होने आये सीएम ने पत्रकारों से कहा की पहले में सुरक्षा सेल्फी लूंगा.  इसके बाद पहले सीएम ने खुद की सेल्फी ली इसके ठीक बाद उनकी पत्नी साधना सिंह ने सेल्फी ली और अंत में दोनों पति पत्नी ने मुँह पर मास्क लगी सेल्फी ली. इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से भी सुरक्षा सेल्फी लेकर डालने की बात कहीं. 

देर से पहुंचे मंदिर 
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर में आने श्रद्धालुओं के लिए समय में परिवर्तित कर रात 10 के बजे के  बजाये रात 8 बजे तक ही मंदिर में प्रवेश तय किया गया. जिसके बाद अब आम श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश रात 8 बजे तक ही हो पाता है. लेकिन सीएम और उनकी पत्नी ने रात 8 बजकर 40 मिनिट पर महाकाल मंदिर में प्रवेश किया और करीब 45 मिनिट तक पूजन अर्चन भी किया.  

MP में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

होली पर्व को लेकर दिए स्पष्ठ निर्देश 
1. मेरी होली मेरे घर, अपनी होली अपने घर ये वो समय नहीं कि सबके बीच हम त्योहार मनाये वरना कोरोना आक्रमक रूप धारण कर लेगा.
2. जो भी उपाय हो उसे करें, यही हमें बचाएंगे, हम नहीं चाहते लॉकडाउन की स्थिति बने. गरीब, किसान, व्यापारी व तमाम लोग परेशान हो जाते है काम धंधे ठप पड़ जाते है.
3. रोको टोको अभियान के तहत आप सबको टोके जिन्होनें मास्क नहीं पहना दूरी नहीं बनाई. मैं भी कर रहा हूं.
4. हमारे यहां तुलसी जी ने कहा हैं कर्म प्रधान विश्व रची राखा हम अपने कर्मों से ही अपने भाग्य को बनाते और बिगाड़ते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news