राहत: पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में मिले 4,986 नए केस, 88 की मौत, सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh904254

राहत: पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में मिले 4,986 नए केस, 88 की मौत, सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान

प्रदेश में 19 मई को रिकॉर्ड 77,493 सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट आई. इसमें 4,952 पॉजिटिव मिले...

डिजाइन फोटो..

भोपाल: मध्यप्रदेश के लिए राहत की खबर है. कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. राज्य में हर दिन नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बात अगर पिछले 24 घंटे की करें तो 4,952 केस मिले हैं, जो पिछले 30 दिन में सबसे कम हैं. इससे पहले 9 अप्रैल को 4,986 केस मिले थे.

संक्रमण दर 6% पर आ गई है
संक्रमण दर 7 दिन में 12 से घटकर 6% पर आ गई है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. प्रदेश में आज 88 मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसमें सबसे ज्यादा 14 मौतें भोपाल में हुईं. 

77,493 सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट आयी
प्रदेश में 19 मई को रिकॉर्ड 77,493 सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट आई. इसमें 4,952 पॉजिटिव मिले. 

पिछले 24 घंटे में चार बड़े शहरों में मिले मरीज

  1. इंदौर में 1,072 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,42,672 हो गई है
  2. राजधानी भोपाल में 693 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,15,872 हो गई है.
  3. ग्वालियर में 135 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 51,921 हो गई है
  4. जबलपुर में 336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 48,376 हो गई है. 

एमपी में कोरोना की स्थिति

  • मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,52,735 हो गई है. 
  • मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,315 हो गया है.
  • प्रदेश में कुल 6,72,695 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं
  • वर्तमान में राज्य में 72,725 मरीज एक्टिव हैं.

सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
मध्यप्रदेश में जारी कोरोना कहर की दूसरी लहर के बीच सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है. राज्य में अब कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से 1 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी. गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से लौटने के बाद बीजेपी विधायकों की वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की है. सीएम शिवराज ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में नियम बनाए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें; CM शिवराज का ऐलान: कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को सरकार देगी 1 लाख की अनुग्रह राशि

WATCH LIVE TV

Trending news