सागर में आंख का ऑपरेशन करा कर लौट रहे बुजुर्गों को बस चालक बीच रास्ते में छोड़ भाग गया. इनमें से कई शारीरिक रूप से बीमार हैं और सही से चल भी नहीं पाते.
Trending Photos
अतुल अग्रवाल/सागर: इंदौर में बेसहारा बुजुर्गों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बाद अब सागर से भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई है. जहां आंख का ऑपरेशन करा कर लौट रहे बुजुर्गों को बस चालक बीच रास्ते में छोड़ भाग गया. इनमें से कई शारीरिक रूप से बीमार हैं और सही से चल भी नहीं पाते.
ये भी पढ़ें-MP के इन जिलों में धड़ल्ले से चल रहा धर्मांतरण का खेल, 56 पादरियों पर लगा आरोप, बीजेपी-कांग्रेस भिड़े
दरअसल श्री चित्रकूट धाम की एक संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा के प्रबंधन के माध्यम से मरीजों को डेनिडा परिसर से श्री चित्रकूट धाम की संस्था में ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. लेकिन परिहार बस ट्रैवल्स के बस ड्राइवर ने बुजुर्ग नेत्र रोगियों की फजीहत कर दी. पहले तो ड्राइवर ने शौचालय जाने के लिए बस नहीं रोकी. जिसके कारण बुजुर्ग मरीजों को काफी परेशान होना पड़ा. हद तो तब हुई जब वह नेत्र रोगी बुजुर्गों को बीच रास्ते में ही उतार कर चलता बना.
ये भी पढ़ें-Cornavirus के मामले बढ़े, इस राज्य में फिर लग सकता है सख्त Lockdown
जिसके कारण कई बुजुर्ग रास्ता पार करते समय दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे. इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा के बीएमओ को दी गई. उन्होंने कहा कि नियमानुसार जिस मरीज को जिस स्थान से ले जाया जाता है उसे वहीं पर छोड़ा जाता है. उन्होंने कहा कि परिहार बस चालक ने जो लापरवाही की है उसके संबंध में संबंधित संस्था श्री चित्रकूट धाम को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लापरवाह व्यक्तियों, वाहन चालकों, वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं. बावजूद इसके सागर के बंडा में वाहन चालक की ये बड़ी लापरवाही सामने आई है.
ये भी पढ़ें-इस बात पर उमा भारती ने राहुल गांधी को दी संघ की शाखा में जाने की सलाह, बंगाल चुनाव को लेकर कह गईं बड़ी बात
पहले भी बुजुर्गों के साथ हुआ था दुर्व्यवहार
इससे पहले भी जनवरी में इंदौर में बुजुर्गों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. जहां नगर-निगम के कर्मचारी एक कचरा गाड़ी में शहर के बेसहारा बुजुर्गों को पशुओं की तरह भरकर उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे छोड़ने आए थे. लेकिन जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो नगर निगम कर्मचारी बुजुर्गों को गाड़ी में वापस भरकर ले गए थे. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
Watch LIVE TV-