इंडिया का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league 2023) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है. आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा.
Trending Photos
ipl 2023 schedule live update: इंडिया का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league 2023) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है. आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाएगा.
बता दें कि इस बार टूर्नामेंट में कुल 18 बार एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. जिसका पहला मैच 3:30 बजे तो दूसरा शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल के पहले मुकाबले के बाद ही अगले दो मुकाबले डबल हेडर होंगे. जिसमें 1 अप्रैल को केकेआर-पंजाब, और दूसरा लखनऊ-दिल्ली के बीच खेला जाएगा. वहीं 2 अप्रैल को हैदराबाद-राजस्थान और बेंगलुरू-मुंबई के बीच खेला जाएगा.
Battle of Brothers to kick start the #IPL2023 on March 31st #IPL2023 #WhistlePodu
BCCI/IPL pic.twitter.com/ul5b14J2Hy— WhistlePodu Army - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) February 17, 2023
58 दिन में 74 मुकाबले
करीब दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम हर बार की तरह 14 मुकाबले खेलेगी. लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी.
NEWS : BCCI announces schedule for TATA IPL 2023. #TATAIPL
Find All The Details https://t.co/hxk1gGZd8I
— IndianPremierLeague (@IPL) February 17, 2023
आईपीएल की सबसे सफल टीम
गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीमों की बात करें तो मुंबई और चैन्नई सबसे सफल टीमों में शुमार है. मुंबई इंडियन ने जहां 5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है तो वहीं चैन्नई ने 4 बार धोनी की कप्तानी में ये खिताब जीता है.