हम आपको ऐसी ही 5 नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें करियर बनाकर ना सिर्फ आप अच्छा जीवन जी सकते हैं बल्कि करोड़पति भी बन सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः अपने करियर में हर कोई सफल होना चाहता है और सफलता के मायने आमतौर पर ज्यादा पैसे कमाना और बेहतर लाइफ जीना माना जाता है. तो हम आपको ऐसी ही 5 नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें करियर बनाकर ना सिर्फ आप अच्छा जीवन जी सकते हैं बल्कि करोड़पति भी बन सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वो नौकरियां-
डॉक्टर
मेडिसिन या डॉक्टरी का पेशा ऐसा है, जिसमें काफी इज्जत है और काफी लोग तो डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते हैं. लेकिन इस पेशे में इज्जत के साथ ही पैसा भी बहुत है. मेडिसिन में भी कुछ विभाग ऐसे हैं, जहां मोटी कमाई है. डॉक्टर्स की सालाना कमाई लाखों में होती है. जो सही निवेश के साथ ही कुछ ही सालों में करोड़ों में बदल सकती है. इसलिए अगर आप भी शानदार करियर के साथ ही करोड़पति बनना चाहते हैं तो मेडिसिन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
कॉरपोरेट लॉ
वकील को भी समाज में काफी इज्जत प्राप्त है. लेकिन सभी वकील अच्छे नहीं माने जाते हैं. इसमें आपकी काबलियत काफी मायने रखती है. अगर आप अच्छे और काबिल वकील हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं लेकिन अगर आप एक औसत वकील हैं तो जरूरी नहीं है कि आपकी कमाई अच्छी ही हो. लेकिन अगर आप कॉरपोरेट वकील हैं तो फिर आपके करोड़पति बनने के चांस हैं. कॉरपोरेट वकीलों को बड़ी-बड़ी बिजनेस कंपनियां, एमएनसी और एडवर्टाइज बिजनेस के लोग हायर करते हैं. तकनीक, क्रिएटिविटी के जमाने में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी की अहमियत काफी हो गई है. ऐसे में कॉरपोरेट वकील इसमें बहुत जरूरी हो जाते हैं. ऐसे में मुमकिन है कि कंपनियां इन वकीलों को उनकी सेवाओं के बदले मोटी सैलरी देती हैं.
आर्किटेक्चर
रियल एस्टेट सेक्टर में बूम के चलते आर्किटेक्चर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है. खास बात है कि इन्हें सैलरी भी लाखों रुपए में मिलती है. रियल एस्टेट के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल घर, बजट घर आदि कॉन्सेप्ट आने के बाद भी आर्किटेक्चर्स की डिमांड बहुत ज्यादा है. ऐसे में आर्किटेक्चर्स के पास भी अपने लंबे करियर के बाद करोड़पति बनने की संभावना है.
सोशल मीडिया
आज सोशल मीडिया का दौर है और इस दौर में क्रिएटिव और एंटरटेनिंग लोगों को पास घर बैठे करोड़पति बनने का मौका है. दरअसल आप सोशल मीडिया पर अपना चैनल बनाकर उसे मोनेटाइज करा सकते हैं. अगर आपका कंटेंट अच्छा है और आपको सोशल मीडिया की अच्छी समझ है, तो इस काम से भी व्यक्ति काफी मोटी कमाई कर सकता है. हालांकि यहां प्रतिस्पर्धा भी बहुत है लेकिन क्रिएटिव लोग यहां अच्छी कमाई कर सकते हैं.
सेल्स मार्केटिंग
सेल्स मार्केटिंग की हर क्षेत्र को जरूरत होती है फिर चाहे वो रियल एस्टेट सेक्टर हो या फिर रिटेल सेक्टर. इसलिए इस क्षेत्र में संभावनाओं की कमी नहीं है बस आपमें सेल्स का हुनर होना चाहिए. अगर आप अपने काम के मास्टर नहीं है तो फिर ये फील्ड आपके लिए शायद नहीं है लेकिन अगर आप मास्टर हैं तो आप यहां से मोटी कमाई कर भविष्य में करोड़पति बन सकते हैं.