जबलपुर में जेपी नड्डा का बेसब्री से हो रहा इंतजार, संस्कारधानी से है खास नाता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1202144

जबलपुर में जेपी नड्डा का बेसब्री से हो रहा इंतजार, संस्कारधानी से है खास नाता

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मध्य प्रदेश तीन दिवसीय दौरा 1 जून से शुरू होने जा रहा है, इस दौरे के तहत वह 2 दिन के प्रवास पर जबलपुर भी पहुंचेंगे.

जबलपुर में जेपी नड्डा का बेसब्री से हो रहा इंतजार, संस्कारधानी से है खास नाता

दुर्गेश साहू/जबलपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान वे प्रदेश की संस्कारधानी यानि जबलपुर भी जाएंगे. जहां वे बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. लेकिन राजनीति से इतर जेपी नड्डा का संस्कारधानी जबलपुर से बेहद खास नाता है. जिसके चलते जबलपुर में उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं, क्योंकि जेपी नड्डा जबलपुर के दामाद भी हैं. जो इस बार अपनी ससुराल भी जाएंगे. 

जबलपुर के दामाद हैं जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मध्य प्रदेश तीन दिवसीय दौरा 1 जून से शुरू होने जा रहा है, इस दौरे के तहत वह 2 दिन के प्रवास पर जबलपुर भी पहुंचेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा अपनी ससुराल भी जाएंगे.  जहां उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. जेपी नड्डा जबलपुर की पूर्व सांसद जयश्री बेनर्जी के छोटे दामाद हैं. वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जबलपुर आ रहे हैं. 

ससुराल में दामाद का हो रहा बेसब्री से इंतजार 
अपने दामाद के स्वागत के लिए उनकी ससुराल में तमाम रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया है, वही जेपी नड्डा के पसंदीदा व्यंजनों को भी बनाने की तैयारियां चल रही हैं. नड्डा की सास जयश्री बेनर्जी का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि बड़े लंबे समय बाद उनके दामाद अपनी ससुराल आ रहे हैं. वहीं उनके दोनों साले साहब भी अपने जीजाजी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमने उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है. 

नड्डा की सास भी रह चुकी हैं सांसद 
बता दें कि जेपी नड्डा की ससुराल जबलपूर के सिविल लाइन क्षेत्र में है. जेपी नड्डा जयश्री बेनर्जी के दामाद हैं, जयश्री बनर्जी खुद भी दो बार जबलपूर की सांसद रह चुकी हैं. साल 1992 में जयश्री बनर्जी की छोटी बेटी मल्लिका बेनर्जी से उनकी शादी हुई थी. मल्लिका नड्डा हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थी, मल्लिका नड्डा के पिता भी जबलपुर से सांसद रह चुके हैं. 

जेपी नड्डा इस बार दो दिन जबलपुर में रहेंगे. इस दौरान वह सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसमें 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. 

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर के इस दिग्गज BJP नेता को राज्यसभा भेजने की उठी मांग, कांग्रेस ने किया समर्थन

WATCH LIVE TV

Trending news