लव जेहाद कानून पर बोलीं कंगना- यह प्यार करने वालों के लिए नहीं, धोखा देने वालों के लिए है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh824636

लव जेहाद कानून पर बोलीं कंगना- यह प्यार करने वालों के लिए नहीं, धोखा देने वालों के लिए है

अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री ने दकियानूसी और पुराने कानूनों को बदलने की मांग की. 

प्रेसवार्ता के समय कंगना रनौत

भोपालः फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने बच्चियों के साथ होने वाली गैंगरेप की घटना और लव जेहाद की वारदात को लेकर बड़ा बयान दिया है. कंगना ने गैंगरेप के आरोपियों को सऊदी अरब की तर्ज पर बीच चौराहे पर फांसी देने की बात कही.उन्होंने कहा, ’’जब तक ऐसे 5.6 उदाहरण पेश नहीं किए जाएंगे तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.’’

भोपाल में लव जेहादः ''आदिल खान मेरी मौत का जिम्मेदार...'' लिख पूजा ने लगाई फांसी

दकियानूसी और पुराने कानूनों में बदलाव होः कंगना रनौत
अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री ने दकियानूसी और पुराने कानूनों को बदलने की मांग की. कंगना का कहना है कि कानून में रेप पीड़िता पर उसके साथ हुए अपराध को साबित करने की जिम्मेदारी होती है, उससे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. यदि उसके पक्ष में कोई गवाही नहीं देता तो आरोपी बच जाते हैं. ऐसे कानूनों में बदलाव की जरूरत है. सऊदी जैसे कई देशों में गैंग रेप के आरोपियों को चौराहे पर लटका दिया जाता है. जब तक ऐसे उदाहरण पेश नहीं होंगे, रेप की घटनाएं नहीं रुकेंगी.

कंगना ने लव जेहाद के खिलाफ कानून की वकालत की
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जेहाद के खिलाफ लाए गए अध्यादेश को अभिनेत्री कंगना ने अच्छा कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि कानून केवल उनके लिए है जो ’लव जेहाद’ करते हैं. यह कानून लव करने वालों के लिए नहीं बल्कि इंटर रिलीजन मैरिज में धोखा खाने वालों के लिए है. उन्होंने कहा कि प्यार में धोखा देने वालों के खिलाफ यह कानून प्रभावी होगा.

100 'सुपर गर्ल्स': गरीब बेटियों को रतलाम पुलिस दे रही स्पेशल ट्रेनिंग, विभाग उठाएगा पूरा खर्च

फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश आई हैं कंगना
कंगना अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के सिलसिले में मध्य प्रदेश आई हैं. फिलहाल भोपाल के इकबाल मैदान में उनकी फिल्म की शूटिंग हो रही है. पचमढ़ी और बैतूल में भी धाकड़ फिल्म की शूटिंग होगी. मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी कंगना रनौत से मुलाकात करने पहुंचीं.

WATCH LIVE TV

Trending news