नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगी जन चौपाल, बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगी जन चौपाल, बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस जन चौपाल में अपनी समस्या लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे.

 नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जन चौपाल

कांकेर: कांकेर जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा ब्लॉक में जिला प्रशासन ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना. दरअसल कोयलीबेड़ा इलाके के लोगों ने बीते दिनों शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सुरक्षा संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर बड़ी रैली की थी. इस रैली में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे. उसके बाद जिला प्रशासन ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुनने का फैसला किया था.

जन चौपाल कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अनूप नाग, कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार समेत जिले के आला अधिकारी उपस्थित हुए. इस दौरान विधायक अनूप नाग ने 60 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में कांकेर कलेक्टर ने कहा कि कोयलीबेड़ा में लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

वहीं अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग ने कहा कि उनकी सरकार विकास कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार कटिबद्ध है.

ये भी पढ़ें: बेटे की ये कैसी चाह! बहू को प्रताड़ित कर घर से निकाला, बोले- बेटी की हत्या कर दो, तब घर में रहने देंगे

WATCH LIVE TV

Trending news