देश में कुल 1247 केंद्रीय विद्यालय हैं. छात्रों को प्राथमिकता कैटेगरी के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. इसके बाद सूची जारी होगी...
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि Kendriya Vidyalaya में एडमिशन कराने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. देश के सभी केंद्रीय विद्यालय (केवी) में फर्स्ट क्लास (Class 1) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित कर दी गई है. 1 अप्रैल से एडमिशन की प्रोसेस शुरू हो रही है. पहली क्लास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल सुबह 10 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे किए जा सकते हैं.
वहीं दूसरी कक्षा (Class 2) और इससे ऊपर की क्लास के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसकी तारीख 8 अप्रैल 2021 से शुरू हो रही है. एडमिशन का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 19 अप्रैल तक एडमिशन कराया जा सकेगा.
यहां क्लिक कर देखें एडमिशन का पूरा शेड्यूल
यहां क्लिक कर देखें एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी
एडमिशन के लिए इन चीजों की जरूरत
ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें
अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.krs.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
एडमिशन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
एडमिशन के लिए उम्र सीमा की जानकारी
कक्षा न्यूनतम उम्र अधिकतम उम्र
पहली 5वर्ष 7 वर्ष
दूसरी 6 वर्ष 8 वर्ष
तीन 7 वर्ष 9 वर्ष
चार 8 वर्ष 10 वर्ष
पांच 9 वर्ष 11 वर्ष
रजिस्ट्रेशन के बाद जारी होगी सूची
दरअसल, देश में कुल 1247 केंद्रीय विद्यालय हैं. छात्रों को प्राथमिकता कैटेगरी के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. इसके बाद सूची जारी होगी. सभी रजिस्टर्ड बच्चों की पहली चयनित और प्रतीक्षित सूची 23 अप्रैल को जारी की जाएगी. दूसरी सूची 30 अप्रैल को जारी होगी. चयनित सूची के अनुसार बच्चों के प्रवेश की शुरुआत शिक्षा के अधिकार के तहत चयनित, सेवा श्रेणी में वरीयता क्रम श्रेणी-I और श्रेणी-II में से चयनित और आरक्षित कोटे में भरी सीटों के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश, के क्रम में होगा.
ये भी पढ़ें: देश में 1 अप्रैल से 45+ उम्र वालों को लगेगी कोराना वैक्सीन, जानिए टीकाकरण कराने का पूरा प्रॉसेस
ये भी पढ़ें: कल से गेहूं खरीदी: जो किसान फसल बेचने वाले हैं उनके लिए यह खबर काम की है, हर परेशानी में काम आएगा यह नंबर...
WATCH LIVE TV