इंदौर की घटना के बाद सतर्क हुआ जबलपुर प्रशासन, बेसहारा लोगों की मदद के लिए देर रात घूमते दिखे कलेक्टर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh839999

इंदौर की घटना के बाद सतर्क हुआ जबलपुर प्रशासन, बेसहारा लोगों की मदद के लिए देर रात घूमते दिखे कलेक्टर

जबलपुर प्रशासन ने खुले में सो रहे बेसहारा लोगों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाने की पहल की है.रविवार के अवकाश के बावजूद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निगमायुक्त अनूप कुमार के साथ देर रात शहर के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया.

रात में सड़को का भ्रमण करते कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

मोहित सिन्हा/जबलपुर: इंदौर में बेसहारा बुजुर्गों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बाद इंदौर की छवि को बड़ा झटका लगा है. इसी से सबक लेते हुए जबलपुर प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने खुले में सो रहे बेसहारा लोगों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाने की पहल की है.

ये भी पढ़ें-बजट 2021-22: किसानों के पक्ष में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, बजट को लेकर कही ये बड़ी बात

शहर में पड़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर बेसहारा लोगों के लिए व्यापक मुहिम चलाई जा रही है. रविवार के अवकाश के बावजूद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निगमायुक्त अनूप कुमार के साथ देर रात शहर के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान सहायक आयुक्त अतिक्रमण वेद प्रकाश चौधरी, अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं टीम सदस्य आदि उपस्थित थे.

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि उन्होंने कचहरी वाले बाबा की मजार, मालगोदाम चौक, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट के आसपास के इलाकों में सड़क किनारों, फुटपाथ पर रात  गुजारने वाले बेसहारा लोगों का हालचाल जाना और उन्हें सुविधाजनक ढंग से रात बिताने के लिए नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों के लिए भेजा.

बेसहारा बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार से दागदार हुई इंदौर की छवि, मंदिर पहुंच कलेक्टर ने भगवान से मांगी माफी

बेसहारा लोगों को रैन बसेरा पहुंचाने के लिए बनी टीमें
शहरी क्षेत्र के एसडीएम एवं नगर निगम की अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. जो नियमित रूप से वाहनों के साथ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर खुले में रात बिताने वाले लोगों को चिन्हित करेंगी और संबंधित स्थलों के आसपास संचालित रैन बसेरों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी.

इंदौर में बेसहारा बुजुर्गों से हुई बदसलूकी पर बोले-कैलाश विजयवर्गीय, ''मैं मन से बहुत दुखी हूं''

आपको बता दें कि इंदौर में बेसहारा बुजुर्गों को ट्रक में भरकर शहर की सीमा से जबरन बाहर छोड़े जाने पर इंदौर नगर निगम को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. जिलाधिकारी मनीष सिंह ने अधिकारियों की गलती के लिए खजराना गणेश मंदिर में जाकर माफी मांगी है.

Watch LIVE TV-

 

Trending news