MP News LIVE Update 15 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल है. इन दोनों राज्यों समेत देश के 5 राज्यों में चुनाव होना. चुनाव समेत मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर की अपडेट के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग.
Trending Photos
MP News LIVE Update 15 October 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com
Ujjain News: पीएम मोदी के दौबारा प्राधनमंत्री बनने को लेकर उज्जैन उत्तर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी ने किया था हवन.
Anuppur News: अनूपपुर जिले में भू माफिया पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 23 लाख की संपत्ति को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त.
Satna News: सतना जिले की नागौद विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, बहुजन समाज पार्टी की भोपाल में ली सदस्यता.
Ratlam News: रतलाम में रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी में दिखा जंगली जानवर, स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप.
Ashoknagar News: आनंद टायर फेक्ट्री में आग का मामला
- तीसरे दिन भी पुरी तरह नही बुझी आग
- तीसरे दिन भवन में मिला एक नरकंकाल
Raipur News: रायपुर के महामाया मंदिर में दर्शन करेंगे सीएम भूपेश बघेल, थोड़ी देर में पहुँचेंगे मंदिर.
Chhattisgarh Election 2023: बस्तर की चित्रकोट विधानसभा से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज लड़ेंगे चुनाव भाजपा के विनायक गोयल से होगा मुकाबला.
Bilaspur News: बिलासपुर से फिर शुरू हुई दिल्ली की फ्लाइट, भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दी जानकारी.
CG Election: कांग्रेस पार्टी ने 30 विधानसभा सीटों पर आज प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रत्याशियों को बधाई दी और खुद को पाटन विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है.
MP Congress Candidate List:
टिकट वितरण के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ का ने सभी प्रत्याशियों को दी बधाई.
कमलनाथ ने कहा कि मैं सभी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता का आह्वान करता हूं कि कांग्रेस के प्रत्याशियों को सफलता दिलाएं और मध्य प्रदेश में सत्य और न्याय की सरकार स्थापित करें.
Khargone News:
कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही खरगोन जिले में कांग्रेस खेमे में जोश का माहौल बन गया.
कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर प्रत्याशियों का स्वागत किया.
MP Congress Candidate List:
कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट मे रतलाम के 5 विधान सभा में से 2 विधान सभा मे प्रत्याशी घोषित किये. जिसमें सैलाना और आलोट विधान सभा से विधायकों को दोबारा मौका मिला है.
सैलाना विधान सभा से हर्ष विजय गेहलोत कांग्रेस से प्रत्याशी है.
वहीं आलौट विधान सभा से मानोज चावला को प्रत्याशी बनाया है.
फिलहाल रतलाम जिले में रतलाम शहर , रतलाम ग्रामीण और जावरा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम आना बाकी है.
MP Congress Candidate List:
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में सबसे ऊपर ये चार.
परिवारवाद, महिला अत्याचार, अपराध और भ्रष्टाचार.
MP Congress Candidate List:
कांग्रेस की पहली लिस्ट पर नेहा बग्गा ने साधा निशाना.
कांग्रेस की पहली सूची के साथ इमरजेंसी के दौर की शुरूआत- नेहा बग्गा
परिवारवाद, महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार कांग्रेस का अधार- नेहा बग्गा
MP Congress Candidate List:
नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ दतिया से कांग्रेस के अवधेश नायक चुनाव लड़ेंगे
गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ नीरज शर्मा को प्रत्याशी बनाया है
अरविंद भदौरिया के खिलाफ पूर्व विधायक हेमंत कटारे को प्रत्याशी बनाया है
विश्वास सारंग के खिलाफ मनोज शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है
कमल पटेल के खिलाफ पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने को फिर टिकट दिया है
मंत्री बिसाहुलाल सिंह के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाया
मंत्री तुलसीराम सिलावट के खिलाफ सांवेर से रीना बौरासी को प्रत्याशी बनाया गया
मंत्री हरदीप सिंह डंग के खिलाफ कांग्रेस ने राकेश पाटीदार को मौका दिया है
Big News:
महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बस ने कंटेनर को मारी टक्कर.
12 की मौत, 23 घायल.
Congress Candidate List:
सतना विधानसभा क्षेत्र से सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
Congress Candidate List:
कांग्रेस ने प्रत्याशी की पहली लिस्ट की जारी
बैतूल जिले पांच विधानसभा सीटों में 4 पर प्रत्याशी के नाम घोषित किए.
बैतूल विधानसभा क्षेत्र से निलय डागा.
घोड़ाडोंगरी से राहुल उईके.
भैंसदेही से धरमु सिंग सिरसाम,
मुलताई से सुखदेव पांसे को बनाया उम्मीदवार.
आमला की सीट निशा बांगरे के चलते हुई होल्ड.
Congress Candidate List:
खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने उत्तमपाल सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. उत्तमपाल सिंह 2020 में विधानसभा का उपचुनाव मांधाता कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं.
उन्हें भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने हराया था.
Mandsaur News:
मध्य प्रदेश के मंदसौर के प्रसिद्ध नालछा माता मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों का लगा तांता.
घट स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय शारदेय नवरात्रि के उत्सव हुआ प्रारंभ.
Congress Candidate List:
कांग्रेस ने 96 विधायकों में से 69 को टिकिट दिया.
बीजेपी ने 136 में से 17 महिलाओं को टिकट दिए जबकि कांग्रेस ने 144 में से 19 महिलाओं को टिकट दिए.
कांग्रेस का युवाओं पर दांव 50 साल से कम आयु के 65 उम्मीदवार मैदान में.
कांग्रेस ने 144 में से 19 महिलाओं को टिकट दिए.
कांग्रेस की सूची में 47 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से.
6 माइनॉरिटी, 39 ओबीसी, एससी 22 और एसटी 30 नेताओं को मिला टिकिट.
झाबुआ से कांतिलाल भूरिया की जगह बेटे डॉक्टर विक्रांत भूरिया को मिला टिकट.
Congress Candidate List:
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में सतीश सिंह सिकरवार को ग्वालियर पूर्व से प्रत्याशी बनाया है.
Congress Candidate List:
सुसनेर विधानसभा सीट से भेरूसिंह परिहार कांग्रेस प्रत्याशी बनने पर पहुंचे प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मन्दिर.
बाबा बैजनाथ का किया पूजन.
Congress Candidate List:
त्योंथर से रमाशंकर सिंह पटेल.
गुढ़ से कपिध्वज सिंह.
मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बन्ना.
मनगवा से बबिता साकेत पर पार्टी ने जताया भरोसा.
Congress Candidate List:
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती से बनाया अपना प्रत्याशी.
Congress Candidate List:
कांग्रेस ने प्रत्याशी की पहली लिस्ट की जारी.
राजगढ़ जिले से दो प्रत्याशी के नाम घोषित किए.
राजगढ़ से विधायक बापूसिंह तंवर जिन्होंने 2018 में भाजपा उम्मीदवार अमरसिंह यादव को हराया था.
खिलचीपुर विधानसभा से पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची जिन्होंने 2018 में भाजपा उम्मीदवार हजारीलाल दांगी को हराया था.
MP Congress Candidate 1st List:
सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा से कांग्रेस ने इस बार प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान को टिकट दिया.
Congress Candidate List:
लिस्ट जारी होने के बाद भूपेश बघेल का ट्वीट.
छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद
अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है.
सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ.
पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार.
छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद
अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वादविधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है.
सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ.
पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार. pic.twitter.com/dqE0RvwivV
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2023
Congress Candidate List:
कांग्रेस पार्टी ने खैरागढ़ से वर्तमान विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
12 वीं पास लगभग 40 वर्षीय यशोदा नीलांबर वर्मा के राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम पंचायत देवारीभाट के सरपंच बनने से हुई.
फिर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से चुनाव लड़कर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई थी.
2022 में हुए खैरागढ़ उपचुनाव में यशोदा नीलांबर वर्मा विधायक बनी.
Congress Candidate List:
सीहोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से इस बार शशांक सक्सेना को टिकट मिला.
सीहोर के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के पुत्र हैं शशांक सक्सेना.
वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं शशांक सक्सेना.
बीजेपी के सुदेश राय के सामने चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस उम्मीदवार शशांक सक्सेना
Congress List:
कांग्रेस पार्टी की पहली सूची जारी होते ही कोंडागांव विधानसभा के विधायक प्रत्याशी मोहन मरकाम निकले शीतला माता के मंदिर.
माता के आगे माथा टेक लिया मां से आशीर्वाद फिर दंतेवाड़ा दंतेश्वरी मंदिर के लिए हुए रवाना.
MP Congress Candidate List:
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे इन विधायकों को फिर टिकट
गोविंद सिंह
सज्जन सिंह वर्मा
जीतू पटवारी
कमलेश्वर पटेल
जयवर्धन सिंह
ओमकार सिंह मरकाम
उमंग सिंघार
सुरेंद्र बघेल
सचिन यादव
विजयलक्ष्मी साधौ
हर्ष यादव
सुखदेव पांसे
तरुण भनोट
लाखन सिंह यादव
बाला बच्चन
MP Congress Candidate List:
कांग्रेस ने जारी की सूची कर मौजूदा विधायकों को दिए टिकट.
कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशी पहली लिस्ट घोषित की जिसमें धार जिले के चार मौजूदा कांग्रेस विधायकों को टिकट दिया गया.
सरदारपुर-प्रताप ग्रेवाल
गंधवानी-उमंग सिंघार
कुक्षी-सुरेंद्र हनी बघेल
धरमपुरी-पांचीलाल मेड़ा
CG Congress Candidate:
दंतेवाड़ा विधानसभा से शहीद महेंद्र कर्मा और वर्तमान विधायक देवती महेंद्र कर्मा के पुत्र छविंद्र कर्मा को बनाया गया है प्रत्याशी.
इससे पहले छविंद्र कर्मा पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके है.
साथ ही पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके है और वर्तमान में पीसीसी मेंबर है.
Ashoknagar Congress Candidate :
अशोक नगर विधानसभा से पूर्व बीजेपी नेता हरीबाबू राय को अपना प्रत्याशी बनाया है.
MP Assembly Election:
बीजेपी के चार दिग्गज नेताओं को खिलाफ इन नेताओं को मिला मौका
इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ संजय शुक्ला ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बीजेपी ने यहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बनाया है उम्मीदवार.
कैलाश विजयवर्गीय VS संजय शुक्ला
गणेश सिंह VS सिंदार्थ कुशवाहा
राकेश सिंह VS तरुण भनोट
प्रहलाद सिंह पटेल VS लाखन सिंह पटेल
MP Congress List:
पूर्व मंत्री और अरुण यादव के भाई सचिन यादव को कसरावद से टिकट.
पूर्व मंत्री बाला बच्चन राजपुर से लड़ेंगे चुनाव.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया झबुआ से लड़ेंगे चुनाव.
पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो माहेश्वर से लड़ेंगी चुनाव.
भीतरवार से पूर्व मंत्री लाखन सिंह को टिकट.
राघोगढ़ से पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह लड़ेंगे चुनाव
MP Assembly Election:
कांग्रेस ने जारी की 144 लोगों की सूची.
अलीराजपुर से मुकेश पटेल , जोबट से सेना पटेल को बनाया उम्मीदवार.
कांग्रेस ने एक ही परिवार में दो लोगों को दिया टिकट.
MP Assembly Election:
MP में कांग्रेस ने इन दिग्गजों नेताओं को दिया टिकट
जीतू पटवारी-राऊ
रामनिवास रावत-विजयपुर
जयवर्धन सिंह-राघौगढ़
ओमकार सिंह मरकाम-डिंडौरी
MP Election News: CM शिवराज के खिलाफ टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
- हनुमान जी के किरदार से हुए थे फेमस
MP Assembly Election:
कांग्रेस ने जारी की 144 लोगों की सूची.
अलीराजपुर से मुकेश पटेल , जोबट से सेना पटेल को बनाया उम्मीदवार.
कांग्रेस ने एक ही परिवार में दो लोगों को दिया टिकट.
Raipur News:
कांग्रेस ने 30 सीटों पर जारी किए प्रत्याशियों के नाम मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, विधानसभा स्पीकर सहित 10 मंत्रियों को दिया टिकट.
Raipur News:
मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर 2 पूर्व विधायकों को दिया गया टिकट.
छन्नी साहू की जगह भोलाराम साहू शिशुपाल सोरी की जगह शंकर धुर्वा को कांग्रेस ने बना उम्मीदवार.
Raipur News:
कांग्रेस ने पंडरिया, डोंगरगढ़, ख़ुज्जी, अंतागढ़, कांकेर, दंतेवाड़ा, मौजूदा विधायकों के टिकट को काट दिया है.
Raipur News:
कांग्रेस ने पंडरिया, डोंगरगढ़, ख़ुज्जी, अंतागढ़, कांकेर, दंतेवाड़ा, मौजूदा विधायकों के टिकट को काट दिया है.
CG Congress Candidate List:
छत्तीसगढ़ की 30 विधानसभा सीटों के लिए लिस्ट जारी हुई.
CM भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से, TS सिंहदेव अंबिकापुर से, कवासी लखमा कोंटा से विधानसभा चुनाव लडेंगे.
CG Congress Candidate List:
सीएम भूपेश बघेल को भी कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार.
पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम बघेल.
MP Congress Candidate List:
कांग्रेस ने पहली सूची में दिग्गजों को उतारा...
पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव.
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह लहार,अजय सिंह चुरहट से चुनाव लड़ेंगे.
MP- CG Election:
मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट.
एमपी के 144 और छत्तीसगढ़ के 30 उम्मीदवारों के नाम हुए घोषित.
Bhopal News: देर रात आबकारी की होटल ढाबों पर कार्रवाई
- आबकारी विभाग की होटल-ढाबों पर कार्रवाई
- एयरपोर्ट रोड पर स्थित वीर विला में बिना लायसेंस के मदिरा का उपभोग करते हुए 20 प्रकरण दर्ज
-भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अमित अरोड़ा ने आयोजित की थी पार्टी
- मालिक के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज
Bhopal News: कर्फ्यू वली माता मंदिर में उमड़ी भीड़
- नवरात्रि का पहला दिन आज
- सुबह से मंदिरों में भक्त पहुंच रहे हैं और मां भगवती की पूजा अर्चना कर रहे हैं
- राजधानी भोपाल के कर्फ्यू वली माता मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिलीं
- दूर-दूर से भक्त यह दर्शन करने आए
Raipur News: आज जारी होगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची
- दिल्ली में हुए CEC की बैठक के बाद सरगर्मी है तेज
- पहले चरण के सीटों के तय होने के मुख्यमंत्री ने दिए थे संकेत
- CEC के बैठक में ज्यादातर सीटों पर बन गई है सहमती
- महिला प्रत्याशियों पर हो सकता है ज्यादा फोकस
- कई विधायकों की कट सकती है टिकट
- दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी,सोनिया गांधी,कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे थे मौजूद
- सीएम भूपेश बघेल,डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पीसीसी चीफ दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बैठक में हुए थे शामिल
Raipur News:सपा प्रमुख अखिलेश यादव का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द
- आज आने वाले थे रायपुर
- निजी कारणों से दौरा हुआ रद्द
- प्रत्याशियों की सूची पर होना था मंथन
- नवंबर में पहुंच सकते हैं रायपुर
Raipur News: Apex bank exam postponed
- रायपुर न्यूज: आज होने वाली अपेक्स बैंक की परीक्षा स्थगित
- आचार संहिता लगने के बाद परीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग से मांगी गई अनुमति
- दो पाली में आज होने वाली थी परीक्षा
- 398 पदों के लिए व्यापम से होनी थी परीक्षा
- अनुमति मिलने के बाद जारी होगी परीक्षा की नई तारीख
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.