MP Election 2023 LIVE Update: हर बड़ी खबर पर हमारी नजर, यहां पढ़ें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम चुनावी खबरें
Advertisement

MP Election 2023 LIVE Update: हर बड़ी खबर पर हमारी नजर, यहां पढ़ें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम चुनावी खबरें

MP News LIVE Update 12 October 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Election 2023 LIVE Update: हर बड़ी खबर पर हमारी नजर, यहां पढ़ें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम चुनावी खबरें
LIVE Blog

MP News LIVE Update 12 October 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

12 October 2023
18:00 PM

Raigarh Road Accident
 - खरसिया थाना अंतर्गत बोतल्दा के पास हुआ बड़ा एक्सीडेंट,
- दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़े, तीन लोग गंभीर रूप से घायल,
- राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ बिलासपुर मार्ग खरसिया थाना अंतर्गत अटल राक गार्डन बोतल्दा  के पास हुआ हादसा,
- गंभीर रूप से घायल  तीनों  को खरसिया सिविल अस्पताल भेजा गया,

17:59 PM

Betul news
विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होते ही चेक पोस्टों पर सघन जांच की जा रही हैं. आज बैतूल में खम्बारा नाका पर चैकिंग के दौरान FST टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने नागपुर की ओर से आ रही सफेद रंग की वेन्यू कार से 55 किलो चांदी पकड़ी है.

17:57 PM

Nisha Bangre News
- निशा बांगरे इस्तीफ़ा मामले हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार
- निशा बांगरे इस्तीफा मामले में दायर याचिका की हाईकोर्ट ने की सुनवाई
- अगले सप्ताह फिर होंगी मामले की सुनवाई
- सरकार को निशा बांगरे के इस्तीफ़े और चार्जशीट पर निर्णय लेने के निर्देश 
- मामले में अगली सुनवाई अगले सप्ताह होंगी 
- 22 जून को निशा बांगरे ने दिया था इस्तीफ़ा डिप्टी कलेक्टर पद से ...

14:52 PM

CG Candy Crush: 
- कैंडी क्रश के मामले में BJP प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव की पीसी
- उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और मंत्री मोहन मरकाम जैसे नेताओं का मुखौटा पहन कर भाजपा के कार्यकर्ता हुए PC में शामिल. 
- शराब की खाली बोतल टेबल पर रख कर ली पीसी. 
- संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की अंतरकलह उजागर हुई है. 
- सरकार भ्रम फैला कर चल रही है. छत्तीसगढ़ी खेल को बढ़ावा देने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री स्वीडन का गेम खेल रहे हैं. 
- विभिन्न घोटालों के कमीशन को कैंडी के रूप में सरकार ने खाया है. 
- आम आदमी के हितों के फंड और विकास को क्रश किया है.

13:24 PM

MP Election News: टिकट बंटवारे के बाद प्रत्याशियों का विरोध
- चुनाव से पहले बीजेपी में विद्रोह
- मऊगंज विधायक और बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप पटेल के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
- कार्यकर्ताओं की मांग यहां से प्रत्याशी बदला जाए
- बीजेपी कार्यकर्ताओं की चेतावनी मऊगंज के BJP कार्यकर्ता जानबूझकर कर विपक्षी पार्टी को देंगे वो
- कार्यकर्ताओं का आरोप,विधायक रहते नही किया कोई काम
- विधायक पर सनातनी विरोधी होने का लगाया आरोप

12:38 PM

Bilaspur News: 
-बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए 31 अक्टूबर से शुरू होगी सीधी विमान सेवा
- सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी फ्लाइट
- फ्लाइट की ट्रायल में मिला अच्छा रिस्पांस, जिससे विंटर शेड्यूल में किया गया शामिल
- बिलासपुर से दिल्ली के लिए 3:15 बजे उड़ेगी फ्लाइट, शाम 5:25 में पहुंचेगी दिल्ली
- दिल्ली से सुबह 9 बजे उड़ान भरेगी फ्लाइट, सुबह 11:15 बजे पहुंचेगी बिलासपुर
- बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग को लेकर लगातार चल रहा था आंदोलन
- इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लिखा था पत्र

11:53 AM

MP Election News 2023 :
- अब से कुछ देर बाद प्रियंका गांधी मण्डला के रामनगर पहुंचेंगी 
- आदिवासियों के मढिया चौगान में करेंगी पूजा   
- जन आक्रोश सभा को भी करेंगी संबोधित

10:14 AM

CG Election 2023 | Assembly Election
विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का होगा निराकरण
सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिकायतों का किया जाएगा निराकरण
आज नोडल अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में दिया जाएगा प्रशिक्षण
सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को उपस्थित रहने के मिले निर्देश

09:41 AM

जिला अस्पताल में चोरी | Satna News
- सतना जिला अस्पताल में 20 लाख के समान की चोरी
- लगातार छोटी बड़ी चोरियों की आ रही थी शिकायतें
- बीते दिनों चोर ने ट्रामा यूनिट के ओटी में लगा एयर कंडीशन चुरा ले गए
- अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया और जिला अस्पताल का पूरा निरीक्षण किया गया
- पता चला कि जिला अस्पताल के अलग-अलग जगह से 20 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गायब है

 

09:32 AM

आचार संहिता के चलते छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षा स्थगित
- राज्य सहकारी बैंक मर्यादित में निकली भर्ती परीक्षा को किया गया स्थगित
- 15 अक्टूबर को होनी थी परीक्षा
- मंडल अधिकारियों ने निर्वाचन से परीक्षा की मांगी थी अनुमति
- व्यापम फिर करेगा परीक्षा की तारीखों का ऐलान
- सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक जैसी विभिन्न पदों पर होनी थी भर्ती

09:24 AM

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2022 मेंस की तारीख आगे बढाई गई
- अधिकारी चुनाव में व्यस्त रहेंगे इसी के चलते MPPSC मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई
- 21 अक्टूबर से ही सभी अधिकारी पूरी तरह से चुनावी काम मे जुट जाएंगे
- 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच एग्जाम होंगे

09:10 AM

अब हर मंगलवार नहीं होगी सुनवाई
- हर मंगलवार को होने वाली जनसुवाई नहीं होगी
- प्रशासनिक कार्यालयों में जनसुनवाई पर लगी रोक
- आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश
- आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासनिक कार्यालयों में होने वाली जनसुनवाई भी अब नहीं होगी
- सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ कमिश्नर और कलेक्टरों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं

09:04 AM

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और विधानसभा चुनाव के लिए दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के पेड न्यूज मामले (Paid News Case) में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी. अब अदालत के फैसले पर है कि नरोत्तम मिश्रा चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं.

08:53 AM

सराफा बाजार भाव | Gold Rate

24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,736 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 45,888 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 57,360 रुपये

22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,463 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 43,704 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 54,630 रुपये

08:40 AM

MP Election 2023 | बीजेपी की बड़ी बैठक आज
एमपी बीजेपी में कलह और बगावत के बीच बुलाई गयी बैठक
आज शाम को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक
केंद्रीय चुनाव समिति से पहले अहम बैठक
बीजेपी के दिग्गज नेता होंगे शामिल चुनाव प्रभारी
भूपेंद्र यादव, सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, VD शर्मा रहेंगे मौजूद

08:24 AM

दिल्ली में होंगे सीएम बघेल | CG Chunav 2023
सीएम बघेल का दिल्ली दौरा आज
दिल्ली में सीईसी की बैठक में होंगे शामिल
आज और कल लगातार दो दिन होगी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

08:19 AM

प्रियंका गांधी का मंडला दौरा | MP Chunav 2023
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मंडला में कांग्रेस जनसभा को संबोधित करेंगे, दोपहर 11.45 बजे मंडला पहुंचेंगे और वहां दोपहर 12 बजे कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगे

08:11 AM

पीएम मोदी अपडेट | PM Modi Day Plan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  उत्तराखंड का दौरा करेंगे, जहां वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. आदि कैलाश के दर्शन करेंगे, भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

08:05 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में ही रहने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज बैठक के लिए दिल्ली जाएंगे.

Trending news