CG Corona Live Update: कम हो रही टेस्टिंग, लेकिन बढ़ने लगे मरीज; 21 अप्रैल को हुईं 183 मौतें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh888576

CG Corona Live Update: कम हो रही टेस्टिंग, लेकिन बढ़ने लगे मरीज; 21 अप्रैल को हुईं 183 मौतें

प्रदेश में राजधानी रायपुर की हालत इस वक्त सबसे ज्यादा खराब है, यहां बुधवार को 3081 संक्रमित मिले, वहीं 67 लोगों ने वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
LIVE Blog

छत्तीसगढ़ में 21 अप्रैल को 45,765 लोगों ने कोरोना टेस्टिंग कराई, जिनमें 14,519 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 183 लोगों ने वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी. अच्छी बात ये रही कि 11,501 लोग अस्पताल और होम आइसोलेशन से ठीक हो गए. 

प्रदेश में राजधानी रायपुर की हालत इस वक्त सबसे ज्यादा खराब है, यहां बुधवार को 3081 संक्रमित मिले, वहीं 67 लोगों ने वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. 

टेस्टिंग घटी, लेकिन बढ़ रहे मरीज
छत्तीसगढ़ में पिछले हफ्ते 50 हजार से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हो रही थी, तब 16 हजार से ज्यादा मरीज आ रहे थे. रविवार के बाद से प्रतिदिन की टेस्टिंग घट गई, बुधवार को तो 45 हजार लोगों का टेस्ट हुआ. लेकिन चिंता की बात यह है कि रविवार को 49 हजार की टेस्टिंग में करीब 11 हजार मरीज निकले, सोमवार को 48 हजार की टेस्टिंग में करीब 12 मरीज सामने आए, मंगलवार को करीब 47 हजार की टेस्टिंग में 13 हजार के करीब मरीज आए.

अब बुधवार को 45,765 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई जिनमें 14 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ गए. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 31.7 फीसदी है. यानी 100 लोगों की टेस्टिंग पर 31 से 32 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. टेस्टिंग लगातार घटती जा रही है और मरीज उसी रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं.

22 April 2021
15:10 PM

CM बघेल ने 12 बजे की मीटिंग
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी नगर निगमों के महापौर और नगर निगम आयुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक की. दोपहर 12 बजे हुई इस बैठक में नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम, उपचार और टीकाकरण बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को पालन करने के दिशानिर्देश भी दिए गए.

Trending news