मध्य प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 24 फीसदी है, यानी कि 100 लोगों की कोरोना टेस्टिंग पर 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में 20 अप्रैल शाम 6 बजे से 21 अप्रैल शाम 6 बजे तक 54,548 लोगों की कोरोना जांच हुई. 13,107 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं 75 लोगों ने संक्रमण से लड़ते हुए दम तोड़ा. बुधवार को 9,035 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल में संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए.
राज्य में अब तक 4,46,811 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं 3,59,755 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए. एक्टिव मरीजों की संख्या 82,268 है, अब तक 4,788 लोग कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 24 फीसदी है, यानी कि 100 लोगों की कोरोना टेस्टिंग पर 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
20 दिन में ही आ गए 236 दिन के मरीज
फरवरी 2020 से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या करीब डेढ़ लाख होने में 236 दिन यानी कि साढ़े सात महीने लगे थे. वहीं 1 अप्रैल से 20 अप्रैल 2021 तक ही राज्य में कुल 1,45,977 संक्रमित आ चुके हैं. वहीं 774 मरीज इसी महीने अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर कितनी ज्यादा खतरनाक है.