MP Chunav News Highlights: आज यानी 29 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) हमारा हाइलाइट्स पेज पढ़ें.
Trending Photos
MP Chunav News Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. इस हाइलाइट्स पेज में आप पढ़ें एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर भी यहां पढ़ सकते हैं.
Singrauli News:
सिंगरौली जिले के नौगढ़ में स्थित हुंडई कार शोरूम में लगी भीषण आग.
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम कर रही कोशिश.
Panna Crime News: पति ने मोबाइल छीना तो पत्नी ने खा ली चूहा मार दवाई
- हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती
- पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीग्राम की घटना
Indore News: इंदौर को सफाई में नंबर वन बनाने वाली सफाई मित्र की सफाई के दौरान सड़क हादसे में मौत
- कार चालक ने लापरवाही बरतते हुए सफाई कर्मचारी के ऊपर चढ़ा दी कार
- इंदौर जोन क्रमांक 3 अंतर्गत वार्ड 57 का मामला
- महिला कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत
- इंदौर के अहिल्या आश्रम स्कूल के पास रोड पर एक कर चालक ने लापरवाही पूर्वक कर्मचारी के ऊपर कार चढ़ा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई
- पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है
- उपचार के दौरान महिला की मौत
Betul Crime News: युवक की सिर कुचली मिली लाश मिली
- जांच में जुटी पुलिस
- आमला थाना क्षेत्र का मामला
- सोनतलई गांव के पास गन्ना बाड़ी के खेत में चंद्रशेखर नागले का शव संदिग्ध अवस्था में मिला
- मृतक के सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया
- शव के पास में ही खून से सने दो पत्थर भी मिले
Jashpur News:
अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
अपहरण के 3 घंटे के भीतर आरोपी समेत अपहृत छात्रा हुई बरामद, कार्यवाही में जुटी पुलिस.
Dhar News:
धार के समीपस्थ बाकलीकलां के जंगल में प्रेमी जोड़े की मिली सड़ी-गली लाशें.
बाकलीकलां से लगे जंगल में समुद्र तल से 605 मीटर ऊंची पहाड़ी पर पुलिस ने दो शव बरामद किए है.
4- 5 दिन पुराने बताए जा रहे हैं शव.
Bhopal News:
मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव बनी वीणा राणा.
निर्मला बुच के बाद दूसरी महिला मुख्य सचिव बनी राणा.
Bhopal News:
चीन में बच्चों को हो रही रेस्पेरेटरी बीमारी को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट.
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों से मांगी रिपोर्ट.
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किया अलर्ट.
प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल इनफ्लूएंजा, माइक्रोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड के लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट सीएमएचओ को भेजने के निर्देश.
नाबालिग के अपहरण के मामले में बड़ी सफलता
MP News: जशपुर में अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अपहरण के 3 घंटों के भीतर आरोपी समेत अपहृत छात्रा बरामद हुई. अब पुलिस कार्रवाई में जुटी.
Bhopal News:
भोपाल में दिन भर बादल और कोहरे के बाद अब बारिश.
राजधानी के कई इलाके में तेज बारिश.
बीते 1 घण्टे से भोपाल में बारिश जारी.
मौसम विभाग ने भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में जारी किया है बारिश का एलर्ट.
MP NEWS: हॉस्टल में रहने वाली दिव्यांग से दुष्कर्म, चौकीदार ने ही किया घिनौना काम
MP Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एक दिव्यांग छात्रावास में रहने वाली 10 साल की मासूम के साथ दुराचार की घटना सामने आई है. इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला शख्स हॉस्टल का चौकीदार है. दमोह के पीएम आवास न्यू दमोह स्थित दिव्यांग हॉस्टल में मंगलवार की शाम ये घटना हुई जब मासूम दिव्यांग हॉस्टल में ही थी और उसके साथ दुष्कर्म हुआ.
Dewas Accident News: बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर डिवाइडर पर चढ़ी बस, बुजुर्ग की मौत
- देवास जिला स्थित भोपाल बायपास चौराहे पर तेज रफ्तार बस ने बाइक चालक बुजुर्ग को मारी टक्कर
- इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़ी
- हादसे में घायल बुजुर्ग को एक निजी वाहन चालक ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया
- वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
Gwalior News: अंजू की भारत वापसी पर भड़के अंजू के पिता, कहा- मेरे लिए मर चुकी है
- पाकिस्तान गई अंजू मीणा पहुंची वाघा बॉर्डर
- पिता ने कहा- मेरे लिए वह मर चुकी है
- अंजू के पिता ग्वालियर में टेकनपुर स्थित बौना गांव में रहते हैं
- उन्होंने मीडिया से बात करने से किया इंकार
- ग्रामीणों ने कहा- अंजू को नहीं आने देंगे गांव,
- टीवी देखकर ग्रामीणों को मिली अंजू के भारत आने की जानकारी
Bhopal News: IPS अधिकारी डॉ. अशोक अवस्थी की पदोन्नति
- अब विशेष पुलिस महानिदेशक होंगे अशोक अवस्थी
- वर्तमान में अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत पुलिस मुख्यालय भोपाल में हैं पदस्थ
- 1990 बैच के अधिकारी हैं अशोक अवस्थी है
- गृह विभाग ने जारी किया आदेश
korba breaking:
दो माह पहले लापता युवती का मिला कंकाल,
पाली थाना इलाके के केराझरिया कोसाबाड़ी जंगल में मिला युवती का कंकाल.
प्रेमी ने ही की थी हत्या, अपने 4 साथियों के साथ मिलकर लाश को लगा दिया ठिकाने.
बागों थाना क्षेत्र निवासी युवती सितंबर महीने से थी लापता.
Chhindwara News:
छिन्दवाड़ा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल के समय में हुआ परिवर्तन.
अब 9 बजे से खुलेंगे सरकार स्कूल.
कलेक्टर ने जारी किया आदेश.
Agar Malwa:
नर्सरी से 8 कक्षा के स्कूली समय में किया गया परिवर्तन.
जिले में सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे सभी स्कूल.
आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जारी किया आदेश.
बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए लिया गया निर्णय.
Raigarh News:
300 रुपए के लिए ड्राइवर का गला घोटकर उतारा मौत के घाट.
हत्या के आरोपी हुए गिरफ्तार.
Alirajpur News:
कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण.
इस दौरान अपर कलेक्टर, SDM, ASP, SDOP सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे.
Raigarh News:
रायगढ़ शहर की संजय मार्केट सब्जी कंपलेक्स के दोना पत्तल दुकान में लगी आग.
लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक,
फायर ब्रिगेड के दो गाड़ियां आग बुझाने का कर रही हैं प्रयास.
Khargon News:
खरगोन पुलिस की बड़ी सफलता.
अंतराज्यीय गिरोह के अवैध हथियार सप्लाई के दो तस्कर पकड़े गए.
दोनों के कब्जे से 13 अवैध पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद.
दोनों पर महाराष्ट्र में जघन्य अपराध का मामला है दर्ज.
Raipur News:
1 दिसम्बर को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 मैच देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
रायपुर के इंडोर स्टेडियम में ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले फैन्स लंबी-लंबी लाइन लगाकर अपने टिकट की हार्ड कॉपी के लिए इंतजार कर रहे हैं.
यहां पहुंचे लोगों में मैच के प्रति जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.
Chhatarpur News | MP News | Counting Preparation
- मतगणना की तैयारी पूरी
-छतरपुर जिले की छह विधानसभाओं की मतगणना की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है
-स्थानीय एक्सीलेंस स्कूल मे होने वाली तीन तारीख को मतगणना स्थल का आज कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली
-कलेक्टर ने बताया राजनैतिक दलो के एजेंट मतगणना स्थल पर मोबाइल पूरी तरह बैन रहेगा
CG News | Sarangarh | सारंगढ़
-सचिव को लापरवाही बरतने नोटिस जारी
-साथ ही सस्पेंड करने प्रस्ताव बनाकर भेजने निर्देश
-गौवंश के खिलाफ लापरवाही का मामला
Balaghat News | MP News | बालाघाट
-डाक मत पत्र मामले तहसीलदार के बाद बालाघाट एसडीएम पर गिरी कार्रवाई की गाज
-बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी को किया गया, निलंबित
-उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को प्रभार सौंपा गया है
MP News | Jaspur News
-स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण
-स्कूल से आधा किलोमीटर दूर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने किया अपहरण
-कक्षा 11वीं में पढ़ती है छात्रा, परिजन और स्कूल के स्टाफ शिकायत करने पहुंचे थाने
MP News | Bhopal News | Vulture State
-एमपी में फरवरी-अप्रैल में होगी गिद्धों की गिनती
-2022 में एमपी बना था वल्चर स्टेट
-दिसंबर के पहले सप्ताह में वन क्षेत्र की बनाई जाएगी सूची
-हर 2 वर्ष में की जाती है कि गिद्धों की गणना
MP Election | MP Vidhansabha Chunav | Congress | BJP
-शिवराज की आखिरी कैबिनेट बैठक पर सवाल
-कांग्रेस ने कहा मतगणना को प्रभावित करने की बनाएंगे रणनीति
-पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान
-बिना एजेंडे की बैठक बुलाने का मकसद यही है कि ये जानते हैं कि हालत खस्ता है
-अधिकारी, कर्मचारियों पर दबाव डालने की और मतगणना प्रभावित करने की रणनीति बनेगी
Bhopal Mausam Report|
बारिश से राजधानी भोपाल की हवा में सुधार हुआ है. शहर का AQI 93 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश में ग्वालियर की हवा बेहद खराब है. ग्वालियर में एक्यूआई लेवल पहुंचा 374 है. भोपाल में पर्यावरण परिसर में AQI लेवल 154 दर्ज किया गया.
Raipur News|Chhattisgarh news|raipur suicide case|
रायपुर के अनंत साईं अस्पताल से मरीज के सुसाइड का वीडियो सामने आया है. रोंगटे खड़े कर देने वाले वायरल वीडियो में मरीज अस्पताल की तीसरी मंजिल से लटके हुए दिख रहा है. उस युवक को बचाने पास पहुंचा तो मरीज ने तीन मंजिल से छलांग लगा दी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट किया गया लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम बहादुर बारिया बताया जा रहा है. ओडिशा के बरगढ़ जिले के पैटमल थाना क्षेत्र निवासी बहादुर 16 नवम्बर को इलाज के लिया इस अस्पताल में भर्ती हुआ था. बताया जा रहा है कि 23 नवम्बर को जांच में उसके हार्ट में ब्लॉकेज की खबर पता चली, जिसे सुनकर वो डिप्रेशन में था. घटना भी उसी दिन की बताई जा रही है. अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.....
Bhopal News| weather news| mp weather update today
-बारिश से सुधरी भोपाल की हवा
-93 पहुंचा AQI शाहपुर की हवा हुई साफ
-भोपाल के पर्यावरण परिसर में 154 दर्ज किया गया AQI लेवल
-बदलते मौसम के बीच हवा का स्तर ठीक होने की जताई जा रही उम्मीद
-प्रदेश में ग्वालियर की हवा बेहद खराब
-ग्वालियर में AQI 377 किया गया दर्ज
-377 बेहद खराब माना जाता है हवा का AQI लेवल
Damoh News|MP News:
-टनल में फंसे मजदूरों को निकालने में बुन्देलखण्ड के मजदूरों का योगदान
-उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने में बुंदेलखंड के मजदूरों का योगदान है. मजदूरों को बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले मजदूरों को भी मान सम्मान और अवार्ड की मांग उठने लगी है
Raipur News| CG Election:
-एक दिसंबर को रायपुर में होने वाले टी20 मैच के लिये आज रायपुर पहुंचेंगे खिलाड़ी
-शाम 6 बजे के करीब एयरपोर्ट पहुंचेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
-कल खिलाड़ियों का होगा प्रेक्टिश सेशन. एयरपोर्ट, स्टेडियम से लेकर होटल तक में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Dhar News|MP News: दो बाइक के बीच भिडंत में दो की मौत, तीन घायल
-धार जिले के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम कोद के समीप बिल्केश्वर में मंगलवार रात को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए. दरसल दो बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे दो लोगों की जान चली गई
Ujjain News|Ujjain Crime News:
-शहर के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बीती शाम सड़क किनारे बबूल के पेड़ पर एक लाश लटकी हुई राहगीरों को दिखी तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया. राहगीर घबरा गए. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर थाना भैरवगढ़ टीम पहुँची और शव को नीचे उतारा व पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया है
Betul News In Hindi| mp news| madhya pradesh news|today news madhya pradesh
बैतूल में ठंड से स्कूली बच्चों के परिजन चिंतित हैं और स्कूलों का समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बीते 2 दिनों में बैतूल का न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री तक लुड़क गया है. ठंड का सबसे ज्यादा असर सुबह स्कूल जाने वाले नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छोटे बच्चों को हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों में छोटे बच्चों के स्कूल का समय बढ़ा दिया गया है लेकिन बैतूल में ठंड को लेकर बच्चों को कोई राहत नहीं मिली. स्कूली बच्चों के परिजनों ने स्कूलों का समय बढ़ाने की मांग की है.
Weather News:
-मध्य प्रदेश के नीमच मैं तीन दिन से बारिश का दौर जारी था. आज सुबह कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. इस घने कोहरे से किसानों की फसलों को नुकसान होगा
CG Election Today NEWS:
-सीएम भूपेश बघेल का आज दिल्ली दौरा
-सीएम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की किताब के विमोचन कार्यक्रम में होंगे शामिल
-सोनिया गांधी की मौजूदगी में होगा किताब का विमोचन
-खड़गे के सार्वजनिक जीवन पर आधारित है किताब
Damoh News: भाजी खाने से 7 लोगों की तबियत बिगड़ी
-एमपी के दमोह से एक ऐसा मामला सामने आया है, जब भाजी खाने से एक ही परिवार के सात लोगो की तबियत बिगड़ी है. दमोह जिले के तेजगढ़ थाना के परासई गांव में रहने वाले नारायण सिंह के परिवार मंगलवार की शाम चने की भाजी बनी थी ये भाजी वो खुद के ही खेत से तोड़कर लाये थे और फिर उसे पकाया गया.
Chhattisgarh News:
-युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी समेत 10 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रभारी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई
MP Election 2023:
- EVM से नई सरकार निकलने से ठीक 3 दिन पहले निवर्तमान सरकार की कैबिनेट बैठक
- शिवराज केबिनेट की बैठक 30 नवंबर को
- हैरत की बात तो यह है कि बिना कोई एजेंडे की कैबिनेट बैठक बुलाई गयी है
- इससे पहले सीएम हाउस में 4 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक हुई थी
- नतीजे आने से तीन दिन पहले निवर्तमान सरकार की कैबिनेट बैठक बुला ली सीएम शिवराज ने
भोपाल के 15 इलाकों में आज बिजली कटौती
-2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी, बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी
-बसंतकुंज,दीपड़ी,खजूरी,मालवीय नगर,प्रकाश नगर, भेल समेत कई इलाके शामिल हैं
-सुबह 8 से 9 बजे तक एमएलए रेस्ट हाउस,मालवीय नगर एवं आसपास के इलाके
-सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक खजूरी,सांई स्पर्श,पलक विहार एवं आसपास के क्षेत्र
-सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक प्रकाश नगर,भेल,बसंतकुंज एवं आसपास के इलाके
-सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक सांई नगर,दीपड़ी, सिंग्नेचर एस-9,रिदम पार्क एवं आसपास के इलाके
MP News: एमपी में सर्दी का असर
-भोपाल-इंदौर समेत 5 जिलों में स्कूलों का समय बदला गया
-भोपाल -इंदौर में 9 बजे के बाद संचालित होंगी नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं
-उज्जैन में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूलों के टाइम में बदलाव
-सभी सरकारी और सीबीएसई स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से 4 बजे के बीच रखने के आदेश
-सागर में नर्सरी से 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे के बाद लगाने के आदेश
CG Election 2023:
-मतगणना की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
-30 नवंबर तक होगा मतगणना अभिकर्ता ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन
-सभी जिला मुख्यालयों में विधानसभावार मतगणना अभिकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
-आज कांकेर और अंबिकापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के अभिकर्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग
-30 नवम्बर को रायपुर के अभिकर्ताओं को ट्रेनिंग. 3 दिसंबर को होनी है मतगणना
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.