MP सरकार में 20 IAS अधिकारियों के तबादलेः CM शिवराज के सचिव को मिली अहम जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh976881

MP सरकार में 20 IAS अधिकारियों के तबादलेः CM शिवराज के सचिव को मिली अहम जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट

राज्य सरकार ने मंगलवार देश शाम IAS अधिकारियों की पहली ट्रांसफर लिस्ट जारी की. इसके अंतर्गत दो प्रमुख सचिव समेत सचिव व उप सचिव स्तर के 20 अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रमोद शर्मा/भोपालः Madhya Pradesh Transfer Order: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अगस्त के आखिरी दिन राज्य के 20 IAS अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सचिव एम सेलवेंद्रम को पंजीयन महानिरीक्षक की अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई. वहीं पी नरहरी को MSME विभाग का सचिव बनाया गया है. 

मंगलवार देर शाम जारी की लिस्ट
राज्य सरकार ने मंगलवार देश शाम IAS अधिकारियों की पहली ट्रांसफर लिस्ट जारी की. इसके अंतर्गत दो प्रमुख सचिव समेत सचिव व उप सचिव स्तर के 20 अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए. इनमें सबसे अहम बदलाव CM शिवराज के सचिव की जिम्मेदारी को लेकर हुआ, जिन्हें पंजीयन महानिरीक्षक की अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. 

यह भी पढ़ेंः- अस्पताल के बंद कमरे में मिला डॉक्टर के ड्राइवर का नर कंकाल, 3 महीने से था लापता

इन अधिकारियों को भी सौंपी अहम जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार प्रमुख सचिव राठौर वित्त से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गुलशन बामरा को वित्त विभाग से हटाकर खेल व युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के सचिव आकाश त्रिपाठी से पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया, यह जिम्मेदारी अब विवेक पोरवाल को सौंपी गई. पोरवाल एमएसएमई विभाग में सचिव हैं, बताया जाता है कि पोरवाल ने अध्ययन अवकाश का आवेदन दिया है.

पी नरहरि को MSME का सचिव बनाया गया. वर्तमान में वे एमडी राज्य सहकारी विपणन संघ थे. यह जिम्मेदारी उनके पास अतिरिक्त रहेगी. हाल ही में दिल्ली प्रतिनियुक्ति से लौटे ई रमेश कुमार को सामाजिक न्याय विभाग में आयुक्त बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः- Gold Rate Today: सितंबर के पहले ही दिन गिरे सोने के दाम, जानें भोपाल में क्या हैं नई कीमतें

यहां लिस्ट में देखें तबादलों की अहम जानकारी- 

fallback

fallback

WATCH LIVE TV

Trending news