मध्यप्रदेश के CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, गांव-गांव में मिलेगी यह जरूरी सुविधा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh868350

मध्यप्रदेश के CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, गांव-गांव में मिलेगी यह जरूरी सुविधा

सीएम शिवराज ने 'मिशन ग्रामोदय' कार्यक्रम में 2,000 खेल मैदानों और 634 पंचायत भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया...

शिवराज सिंह चौहान, सीएम, एमपी

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ''अगले 3 साल में हर गांव में पीने का पानी पाइपलाइन बिछाकर घर तक पहुंचाया जाएगा और हर घर में नल लगाकर दिया जाएगा. प्रदेश के 26 लाख घरों में इसी साल 31 मार्च तक नल कनेक्शन दिया जाएगा. सीएम शिवराज गुरुवार को धार जिले के दौरे पर थे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसके लिए अभियान जारी है. आने वाले तीन साल में एक करोड़ दो लाख घरों में नल कनेक्शन से शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था कर देंगे.'

सीएम शिवराज ने 'मिशन ग्रामोदय' कार्यक्रम में 2,000 खेल मैदानों और 634 पंचायत भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया.  कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाख हितग्राहियों के बैंक खातों में 2000 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए गए.  

स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को खुशखबरी
सीएम शिवराज ने कहा कि ''स्व-सहायता समूहों की हर बहन को कम से कम 10 हजार रुपये की आमदनी हो, यह हमारा संकल्प है. उनके लिए हर माह पैसा देने की व्यवस्था कर रहे हैं. अब स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज से दिया जाने वाला पैसा केवल 2 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा. ब्याज का बाकी पैसा मध्यप्रदेश सरकार भरेगी.''

ये भी पढ़ें: लोक सेवा जिला प्रबंधक ने शादी का वादा कर 2 साल तक बनाए शारीरिक संबंध, फिर लड़की को फंसाने के लिए चली ये चाल

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने किया ऐलान- इन दिन मिलेंगे फसल नुकसान और किसान कल्याण योजना के पैसे

WATCH LIVE TV

Trending news