Dhirendra Shastri Meet Sanjay Dutt: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को अचानक बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के घर पहुंचे. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई. बाद में संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार भी किया.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को अचानक बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त के घर पहुंचे. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात को लेकर संजय दत्त ने X पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बाबा बागेश्वर के अचानक घर आने पर खुशी का इजहार किया. धीरेंद्र शास्त्री की वर्तमान में ठाणे के भिवंडी में कथा का आयोजन कर रहे हैं.
संजय दत्त ने X पर लिखा- धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम का मेरे घर पधारना और हम सभी को आशीर्वाद देना मेरे लिए सम्मान की बात है. गुरुजी और मैं भाई जैसे परिवार की तरह हैं. यह पहली बार नहीं है, जब संजय दत्त और धीरेंद्र शास्त्री और बाबा बागेश्वर की मुलाकात हुई है. इससे पहले संजय दत्त धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए थे.
It was an honour and blessing to have Sri Dhiren Shashtriji Bageshwar Dham to visit my house and bless us all, Guruji and me are like family like brothers, Jai Bhole Nath pic.twitter.com/iaDkZAccnb
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 4, 2025
आज युवा मंदिरों से कर रहे नए साल की शुरुआत: धीरेंद्र शास्त्री
हाल ही में छतरपुर के बागेश्वर धाम में नए वर्ष के पहले दिन लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और परिक्रमा की. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुनिया भर के लोगों को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का नौजवान नए साल की शुरुआत होटल और ढाबों में जाने के बजाय मंदिरों से कर रहे हैं. यह एक बदलाव की बयार ही है.
नए साल पर 32 लाख लोग पहुंचे बागेश्वर धाम
बाबा बागेश्वर ने कहा कि आज बागेश्वर धाम आए लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लिया है. नया वर्ष मंगलमय हो ऐसी प्रार्थना की है. गत वर्ष में 32 लाख से अधिक लोगों ने अन्नपूर्णा का प्रसाद लिया. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अन्नपूर्णा कार्यालय के आंकड़ों एवं खर्च हुए राशन सामग्री के मुताबिक 32 लाख से अधिक लोगों ने वर्ष 2024 में अन्नपूर्णा का प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा बागेश्वर धाम में अनवरत चल रही है. हम सनातन के लिये हर संभव हिंदू एकता के लगे रहेंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!