कोरोना मरीजों के लिए प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की गई है.
Trending Photos
इंदौरः इंदौर में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए शहर में प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. खंडवा रोड़ पर राधास्वामी सत्संग व्यास पर मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिसकी शुरूआत हो चुकी है. इस कोविड सेंटर में 2000 बेड की व्यवस्था रहेगी.
600 बेड के साथ हुई शुरूआत
फिलहाल 600 बेड के साथ कोविड केयर सेंटर की शुरूआत कर दी गई है. जल्द ही इतने ही बेड की और व्यवस्था की जा रही है, जिसका काम शुरू हो गया है. इस सेंटर पर मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी शहर के चार बड़े अस्पतालों को सौंपी गई है. कोविड केयर सेंटर की कई खासीयत है. यहां जो पलंग इस्तेमाल किए गए हैं. ये कार्ड बोर्ड से बने हैं जिन्हें बाद में डिस्पोजल किया जा सकेगा.
मरीजों के मनोरंजन के लिए सेंटर में व्यवस्थाएं
वहीं सेटर पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ ही खाने के अलावा गर्म और ठंडे पानी की व्यवस्था रहेगी इसके अलावा पूरे परिसर में एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. जिस पर मरीजों को धार्मिक फिल्में और आईपीएल भी दिखाया जाएगा. सेंटर में केवल उन्ही मरीजों को भर्ती किया जाएगा जो कि इंदौर जिले के रहने वाले है, जिन्हें थाना स्तर पर बनाई गई रैपिड टेस्ट की टीम रैफर करेंगी. इसके अलावा जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण है. सेंटर का प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को बनाया गया है. इसके अलावा अलग अलग स्तर के सरकारी अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल पेश कर रही यहां की पुलिस, काम सुनकर आप भी करेंगे सलाम
सेंटर में यह सुविधाएं भी मिलेगी.
इंदौर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अब इंदौर में प्रतिदिन निकलने वाले नए संक्रमितों में रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है. आशंका है आने वाले दिनों में मामले तेजी से बढ़ेंगे. इस लिहाजा से यह कोविड सेंटर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे मरीजों के इलाज के लिए उपयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः शादी की खुशी में दूल्हे राजा भूले गाइडलाइन, पुलिस ने इस तरह कराया पालन
WATCH LIVE TV