परिजनों और गांववालों का आरोप है कि बेटे के ऊपर 2 साल पहले गंभीर प्रकरण में मामला दर्ज था. जिसके बाद वह फरार चल रहा था. उसकी तलाश करने पिता राजकुमार और उसके भतीजे प्रशांत को एसडीओपी कीर्ति बघेल अपने कार्यालय बुलवाई थी.
Trending Photos
अभय पाठक/अनूपपुर: अनूपपुर पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा है. हार्टअटैक से बुजुर्ग की मृत्यु के बाद परिजनों ने यह आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि बेटे के केस को लेकर पूछताछ और पतासाजी करने पिता को सुबह से शाम तक एसडीओपी कीर्ति बघेल ने अपने कार्यालय में बैठाकर रखा. एसडीओपी ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया. इसी प्रताड़ना से उन्हें अटैक पड़ा और जान चली गई.
अनूपपुर पुलिस की प्रताड़ना के बाद बरबसपुर निवाशी राजकुमार सिंह की मौत के मामले में परिजनों का आरोप है कि मृतक को मानसिक परेशान किया गया. सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक बैठाकर रखा गया. आरोप हैं कि मृतक और उसके भतीजे प्रशांत के साथ गालीगलौज की गई. यहां तक कि पूरे परिवार पर केस दर्ज कर देने की धमकी दी गयी. इसी से परेशान राजकुमार की घर आने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गयी.
बैतूल में 6 साल के बच्चे की इंजेक्शन लगते ही मौत, 3 दिन से इलाज कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर
परिजनों और गांववालों का आरोप है कि बेटे के ऊपर 2 साल पहले गंभीर प्रकरण में मामला दर्ज था. जिसके बाद वह फरार चल रहा था. उसकी तलाश करने पिता राजकुमार और उसके भतीजे प्रशांत को एसडीओपी कीर्ति बघेल अपने कार्यालय बुलवाई थी. वहां उन्हें सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक बैठाकर रखा गया. आरपो है कि उनके साथ गलीगलौज और केस दर्ज करने की धमकी दी गयी.
मृतक राजकुमार ने पुलिसवालों से दवाई खाने की बात भी कही पर उन्होंने उन्हें नहीं छोड़ा. रात 9 बजे राजकुमार घर पहुंचे. वह परेशान और चिंतित लग रहे थे. सुबह 5 बजे उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जिस पर परिजनों और कई लोगों ने एसडीओपी कीर्ति बघेल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. लोगों ने एसडीओपी कीर्ति बघेल के ऊपर पुलिस अधीक्षक से मामला पंजीबद्ध करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
MP की दो जेलों से 3 कैदी फरारः पुलिस करती रही फायरिंग, फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर भाग निकले
इस मामले में एसपी अखिल पटेल ने कहा कि निष्पक्ष जांच मेरे मार्गदर्शन में होगी. प्रताड़ना हुई होगी तो जरूर कार्रवाई होगी. वहीं मृतक के भतीजे प्रशांत सिंह ने कहा कि, मैं साथ में था. हमारे पूरे परिवार को केस में फसाने की धमकी दी गयी और चाचा को बार-बार धमकाया गया, गालीगलौज की गई. जिसके कारण चाचा को मानसिक आघात हुआ.
WATCH LIVE TV