सूत्रों की तरफ से बताया जा रहा है सीएम हाउस में आयोजित बीजेपी विधायक दल की बैठक में एक विधायक के शामिल नहीं होने की चर्चा है. यह विधायक पिछले कई दिनों से अपनी एक मांग को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है.
Trending Photos
भोपालः 22 फरवरी से शुरू हुए बजट सत्र को लेकर सीएम हाउस में बीजेपी विधायकों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सहित पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए. लेकिन सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (narayan tripathi) इस बैठक में शामिल होने सीएम हाउस नहीं पहुंचे. जिससे प्रदेश के सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
नारायण त्रिपाठी बैठक में नहीं पहुंचे
सीएम हाउस में शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी. शाम से ही विधायकों के सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. बैठक शुरू होने के बाद नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का स्वागत भी किया गया. लेकिन बताया जा रहा है कि बैठक होने तक भी सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी सीएम हाउस नहीं पहुंचे.
अलग विंध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग कर रहे नारायण त्रिपाठी
दरअसल, बीजेपी विधायक पिछले कई दिनों से अलग विंध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, हाल ही नारायण त्रिपाठी ने विंध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग को लेकर सतना जिले और राजधानी भोपाल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया था. इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी विंध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग को लेकर पत्र लिखा था.
ये भी पढ़ेंः अभिभाषण में बोलीं राज्यपाल, माफिया के खिलाफ सख्त है सरकार, कोरोनाकाल में हुआ अच्छा काम
वीडी शर्मा ने किया था तलब
खास बात यह है कि अलग विंध्य प्रदेश बनाए जाने को लेकर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार बयानबाजी कर रहे थे. ऐसे में उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी तलब किया था. लेकिन इसके बाद भी नारायण त्रिपाठी ने विंध्य प्रदेश की मांग नहीं छोड़ी. अब उनका अपनी ही पार्टी के विधायक दल की बैठक न पहुंचना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है.
कमलनाथ सरकार के पक्ष में कर चुके हैं वोटिंग
खास बात यह है कि प्रदेश में जब कमलनाथ सरकार थी, तब नारायण त्रिपाठी ने विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष में रहते हुए भी कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया था. आज से ही विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हुई है. वहीं सीएम हाउस में आयोजित बैठक में पहुंचे बीजेपी के अन्य विधायकों से जब नारायण त्रिपाठी को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, शिवराज सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर नजर रखने के दिए निर्देश
कांग्रेस विधायक दल की भी हुई है बैठक
खास बात यह है कि आज ही के दिन पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी आयोजित हुई थी. जिसमें कांग्रेस ने बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि बजट सत्र को लेकर दोनों पार्टियों ने रणनीतियां तैयार कर रही है. लेकिन विधायक नारायण त्रिपाठी के बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में इस रूट पर चलेगी ब्रॉडगेज पैसेंजर ट्रेन, इन दो शहरों को मिलेगा बड़ा फायदा
WATCH LIVE TV