Trending Photos
इरशाद हिंदुस्तान/बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक प्रसूता ने बेटे को जन्म देने के बाद तड़पते हुए दम तोड़ दिया. डयूटी डॉक्टर बुलाने के बाद भी एकघंटे तक नहीं पहुची. आरोप है कि मौत के पहले घबरा रही प्रसूता को दिलासा की जगह नर्स थप्पड़ लगाती रही. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत सीएचएमओ से की है.
मामला बैतूल जिला अस्पताल का है. जहां बैतूल थाना इलाके के मलसिवनी निवासी 28 वर्षीय महिला पप्पी बांसे को प्रसूति के लिए शनिवर को भर्ती कराया गया था. जहां बच्चे को जन्म देने के बाद मां की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर को बुलाने के बावजूद जब वो नहीं आई तो प्रसूता ने दम तोड़ दिया.
उज्जैन में फिर दिखा पाकिस्तान प्रेम, पड़ोसी देश का झंडा लगाते हुए लिखा, ''सिर्फ मौके का इंतजार है''
मौत के बाद ऑक्सीजन लगाने का नाटक
प्रसूता को अस्पताल लेकर आई आशा कार्यकर्ता और पप्पी की बहन रिंकी खंडेलवार का आरोप है कि उसकी मरीज की पहले तो ठीक से प्रसूति नहीं कराई गई. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर को समय पर नहीं बुलाया गया. डॉक्टर भी तब एक घंटे बाद पहुंची जब प्रसूता की मौत हो गयी. इसके पहले नर्स ने पेशेंट को गाल पर कई थप्पड़ मारे थे. रिंकी का आरोप है कि प्रसूता की मौत के बाद उसे ऑक्सीजन लगाने का नाटक किया जाता रहा.
हत्या का खुलासाः धारदार हथियार से रेता था ग्रामीण का गला, सामने आई बड़ी वजह
सीएमएचओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा
आपको बता दें कि मृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया था. जबकि उसका एक दूसरा बेटा भी है. जिस डॉक्टर को इस प्रसूता को देखने कॉल किया गया था, उनका नाम डॉ. कृष्णा मौसिक बताया जा रहा है. परिजन मृतिका का पोस्टमॉर्टम कराए बगैर शव घर ले गए. जिससे मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मृतिका के पति मनोज ने पूरे मामले की शिकायत सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी से की है. जिन्होंने प्रकरण की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.
WATCH LIVE TV