दूध की मांग करना मासूम बच्चे को पड़ा भारी, मां ने फर्श पर पटककर ले ली जान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh991959

दूध की मांग करना मासूम बच्चे को पड़ा भारी, मां ने फर्श पर पटककर ले ली जान

कोरबा जिले के बालकोनगर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक निर्मोही मां ने अपने ही 3 साल के मासूम बेटे की फर्श पर पटक कर हत्या कर दी. 

आरोपी मां

नीलम पड़वार/कोरबा: कोरबा जिले के बालकोनगर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक निर्मोही मां ने अपने ही 3 साल के मासूम बेटे की फर्श पर पटक कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि भूख से बिलखता मासूम अपनी मां से पीने के लिए दूध मांग रहा था. लेकिन मां ने मासूम को दूध देने के बजाए उसे उठाकर फर्श पर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये कैसा अस्पताल? मौत के बाद बॉडी को लावारिस छोड़ा, चींटियों ने खा लिया आंखों के नीचे का हिस्सा

मासूम को लगी थी भूख
मासूम को फर्श पर पटककर मौत की नींद सुलाने वाली घटना बालको थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 क्वार्टर नंबर 101 में घटी जहां मासूम बच्चा सात्विक राव अपनी मां से बार-बार दूध पीने की जिद कर रहा था. इसी वजह से परेशान होकर मां प्रमिला राव ने उसे फर्श पर पटक दिया.

सास-ससुर मौजूद थे
घटना के दौरान घर पर महिला की सास और ससुर मौजूद थे. जब उन्हें बहु द्वारा पोते को फर्श पर पटक देने की जानकारी हुई तो पोते को लेकर वे अस्पताल पहुंचे जहां उसे डॉक्टर ने मासूम सात्विक को मृत घोषित कर दिया.

अब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना भी हुआ मुश्किल! CMO ने जेल में डालने की दी धमकी

मानसिक स्थिति ठीक नहीं
बालको नगर थाना के एएसआई जितेंद्र यादव ने बताया कि मां प्रमिला की मानसिक स्थिति सही नहीं है. परिजन 2014 से उसका स्थानीय स्तर पर इलाज करा रहे हैं. उस समय से वह बीमार है. फिलहाल मानसिक रूप से पीड़ित महिला को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया और आगे की जांच कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news