मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 'राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019' का नोटिफकेशन जारी कर दिया है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 'राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019' का नोटिफकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2021 से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी. वहीं कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. 'एमपी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019' 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी.
नगरीय निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 12 मार्च को CM करेंगे ये बड़ा काम
दो प्रश्न पत्र होंगे
नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे. पहले प्रश्न पत्र के लिए परीक्षा का समय सुबह 10.00 से दोपहर 12 बजे तक होगा. वहीं दूसरे प्रश्न पत्र के लिए परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
प्रश्न पत्र में क्या पूछा जाएगा
पहले पश्न पत्र में मध्य प्रदेश सामान्य अध्ययन सहित, सामान्य अंग्रेजी और प्रारंभिक गणित के सवाल पूछे जाएंगे. दूसरे प्रश्न पत्र में प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण सहित विज्ञान के प्रश्न रहेंगे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी.
आवेदन फीस
- एमपी के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग- 400 रुपये आवेदन फॉर्म शुल्क
- शेष सभी श्रेणी व एमपी से बाहर के निवासी- 800 रुपये आवेदन फॉर्म शुल्क
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 27 मार्च 2021
फॉर्म में करेक्शन- 17 मार्च से 29 मार्च के बीच कर सकेंगे. (50 रुपये फीस भी लगेगी)
एडमिट कार्ड- 8 अप्रैल 2021 से 16 अप्रैल तक प्राप्त कर सकेंगे.
प्रारंभिक परीक्षा- 11 अप्रैल 2021
WATCH LIVE TV