इससे पहले शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन 4 जुलाई 2020 से शुरू होना था. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से वेरिफिकेशन के कार्य को स्थगित कर दिया गया था.
Trending Photos
नीरज यादव/भोपालः बीते तीन वर्षों से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा पास अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन 1 अप्रैल से किया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन 1 मार्च से 10 अप्रैल तक किया जाएगा. वहीं, माध्यमिक शिक्षकों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन 15 से 24 अप्रैल तक किया जाएगा.
CM शिवराज का महिलाओं को तोहफा, स्टांप शुल्क में छूट सहित किए ये बड़े ऐलान
इससे पहले शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन 4 जुलाई 2020 से शुरू होना था. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से वेरिफिकेशन के कार्य को स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में जो अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती 2019 की परीक्षा में सफल हुए हैं और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में उपस्थित होने वाले हैं. उनको सलाह है कि वे अभी से संबंधित डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें. यहां देखें पूरी लिस्ट....
माध्यमिक शिक्षकों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1- टीईटी पास परीक्षा का सर्टिफिकेट
2- 10वीं पास का सर्टिफिकेट
3- 12वीं पास का सर्टिफिकेट
4- ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
5- बीएड या डीएलएल का सर्टिफिकेट
6- जन्मतिथि प्रमाण पत्र
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर आया भोपाल का ये अस्पताल
7- आयु प्रमाण पत्र
8- जाति प्रमाण पत्र
9- फिजिकली चैलेंज सर्टिफिकेट (अगर इस कैटेगरी में आते हैं तब)
10- एड्रेस सर्टिफिकेट
11- चरित्र प्रमाण पत्र
रतलाम की इस बेटी को जिन पैसों से खरीदनी थी साइकिल, उनसें महिलाओं को बांटी सबसे जरूरी चीज
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 2018 में जारी हुई था. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 26 अक्टूबर 2019 को आया था, जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 28 अगस्त 2019 को आया था. लेकिन रिजल्ट आने के बाद से ही परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को देशभर ने दिया सम्मान, राज्य सरकारों ने भी दिए कई तोहफे
WATCH LIVE TV-