MP में नहीं थम रहा कोरोनाः इस जिले के कलेक्टर की तबीयत बिगड़ी, इलाज में जुटे डॉक्टर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh887501

MP में नहीं थम रहा कोरोनाः इस जिले के कलेक्टर की तबीयत बिगड़ी, इलाज में जुटे डॉक्टर

नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश के कोरोना संक्रमित होने की वजह से आईपीएस अधिकारी भरत यादव को कलेक्टर पद का दायित्व सौंपा गया है. 

नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश की कोरोना से तबीयत बिगड़ी

नरसिंहपुरः मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. सरकारी अधिकारी भी लगातार कोविड की चपेट में आ रहे हैं. नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर वेद प्रकाश की तबीयत भी कोरोना से बिगड़ गई है. उनका इलाज जबलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं आईपीएस अधिकारी भरत यादव को नरसिंहपुर के कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है. 

कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में थे कलेक्टर 
दरअसल, नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश की कोविड रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए थे. इस दौरान घर से ही उनका इलाज चल रहा था. लेकिन जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दो दिन पहले उनकी सीटी स्कैन करवाई गई थी जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखे जाने का निर्देश दिया था. फिलहाल उन्हें लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. जबकि कलेक्टर के इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार ने उठाने की बात कही है. 

fallback

भरत यादव को सौंपा गया नरसिंहपुर जिले का प्रभार 
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश के संक्रमित होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थ भरत यादव को नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है. इसके निर्देश गृह विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. जब तक वेद प्रकाश ठीक नहीं हो जाते, तब तक भरत यादव नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

नरसिंहपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज 
दरअसल, नरसिंहपुर जिले में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े रहे हैं. संक्रमण बढ़ने के चलते जिला प्रशासन लगातार कोविड मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है. इसी दौरान कलेक्टर वेद प्रकाश भी संक्रमित हो गए हैं. फिलहाल नरसिंहपुर में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः ट्रिपल मर्डर: युवक ने की पिता की हत्या, बीच-बचाव करने आईं दो पड़ोसी महिलाओं को भी उतारा मौत के घाट

WATCH LIVE TV

Trending news