अब आपको आधार कार्ड अपने पास रखने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि UIDAI की ओर से mAadhaar app जारी किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आधार नंबर आज के समय में सबसे जरूरी हो गया है. लेकिन अब आपको आधार कार्ड अपने पास रखने की जरूरत भी नहीं है. दरअसल UIDAI की ओर से mAadhaar app जारी किया है. जिसके बाद अब आप सारे काम आपके मोबाइल के जरिए ही कर सकते है. बता दें कि इस ऐप में आपको 35 सेवाएं दी जाती है. UIDAI ने इस जानकारी को ट्वीट करके शेयर भी की है.
इस तरह घर बैठे पता लगाएं आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, जानिए पूरी प्रोसेस
UIDAI ने दी जानकारी
UIDAI ने अपने आधाकारिक ट्वीट में लिखा है कि अपने स्मार्टफोन पर आप 35 से अधिक आधार सेवाएं जैसे ई-आधार, अपडेट स्टेटस, आसानी से देख सकते है. इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
Get more than 35 Aadhaar services like download eAadhaar, update status, locate Aadhaar Kendra etc. on your smartphone. Download the #mAadhaarApp from:https://t.co/62MEOf8J3P (Android)https://t.co/GkwPFzM9eq (iOS) pic.twitter.com/wTei36WCpw
— Aadhaar (@UIDAI) February 8, 2021
मिलेगी ये सुविधाएं
इस ऐप में यूजर को आधार रिप्रिंट ऑर्डर, एड्रेस अपडेशन, ऑफलाइन ई-केवाईसी, वेरिफाई आधार, एड्रेस वैलिडेशन, आधार केंद्र का पता, प्रोफाइल अपडेट, क्यूआर कोड शेयरिंग, जैसी कई सुविधा मिलती है.
अनेक भाषाओं में मिलेगी सुविधा
इस ऐप में आपको 12 भाषाओं में सुविधा मिलती है. इसमें हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, तमिल, मराठी, उड़िया, उर्दू, की सुविधाएं मिलती है.
मेट्रो के कामकाज से CM असंतुष्ट: लगाई फटकार,''काम में तेजी लाइए, जिसे बदलना है बदलिए''
डिटेल भी रहेगी सुरक्षित
mAadhaar के जरिए आधार होल्डर अपने यूआईडी या आधार नंबर को जब चाहे तब लॉक-अनलॉक कर सकते है. ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपके आधार के साथ आपकी सारी पर्सनल जानकारियां जुड़ी होती है. ऐसे में इस ऐप की सुरक्षा काफी जरूरी है. इसके लिए आप बायोमेट्रिक लॉकिंग सिस्टम को एक बार इनेबल कर लें.