आत्महत्या के लिए ब्रिज से कूदने ही वाली थी महिला, राहगीरों ने पीछे से खींचकर बचा लिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh962956

आत्महत्या के लिए ब्रिज से कूदने ही वाली थी महिला, राहगीरों ने पीछे से खींचकर बचा लिया

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में राहगीरों ने एक महिला की जान बचा ली. शहर के चामुंडा माता ब्रिज से एक महिला कूदने की कोशिश कर रही थी. यह देख राहगीरों को माजरा समझते जरा भी देर न लगी. राहगीरों ने सूझबूझ से महिला को बचा लिया. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

आत्महत्या के लिए ब्रिज से कूदने ही वाली थी महिला, राहगीरों ने पीछे से खींचकर बचा लिया

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में राहगीरों ने एक महिला की जान बचा ली. शहर के चामुंडा माता ब्रिज से एक महिला कूदने की कोशिश कर रही थी. यह देख राहगीरों को माजरा समझते जरा भी देर न लगी. राहगीरों ने सूझबूझ से महिला को बचा लिया. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि महिला के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है.

पूरा मामला चामुंडा माता ब्रिज के पास का है. यहां पर एक महिला ब्रिज की जाली पर बैठकर आत्महत्या की कोशिश कर रही थी. तभी उस पर कुछ लोगों की नजर पड़ी. राहगीरों ने मौका देख भांप लिया कि महिला आत्महत्या करने वाली है. इसके बाद लोगों ने उसका रेस्क्यू करने का प्लान किया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवा धीरे-धीरे ब्रिज़ पर लगी जाली पर बैठी महिला को बचाते हैं. कैसे वह धीरे-धीरे से महिला को पीछे खींचते जा रहे हैं. 

महाकाल मंदिर में प्राचीन जलाधारी शिवलिंग-विष्णु की मूर्ति मिली, 9वीं-10वीं शताब्दी के बीच का होने का अनुमान

महिला का रेस्क्यू का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि महिला के बारे में अभी तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं लगी है. 

WATCH LIVE TV

Trending news