Petrol Price Today: भोपाल में 109 के पार पहुंचा पेट्रोल, जानें MP के बाकी शहरों की स्थिति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh991316

Petrol Price Today: भोपाल में 109 के पार पहुंचा पेट्रोल, जानें MP के बाकी शहरों की स्थिति

Petrol Rate Today: मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों पर सबसे ज्यादा वैट टैक्स लिया जाता है. अन्य राज्यों के मुकाबले MP टैक्स वसूलने में सबसे आगे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपालः Petrol Price Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Petrol Price) में कोरोना काल के दौरान पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. राज्य के हर जिले में पेट्रोल के दाम तो 108 से 112 रुपये प्रति लीटर तक के हिसाब से हो गए हैं. वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal Petrol Price) में आज पेट्रोल और डीजल (Bhopal Diesel Price) के दामों में कमी दर्ज की गई.
 
डीजल के दामों में भी बदलाव
मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पेट्रोल (Bhopal Petrol Price Today) के दाम इस वक्त 110 रुपये लीटर के करीब हैं. वहीं डीजल (Diesel Price Today) के दाम जल्द ही 100 रुपये के पार पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल 109.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

यह भी पढ़ेंः- Petrol Price Today: MP के इस जिले में 113 रुपये लीटर पेट्रोल, जानें अन्य शहरों की स्थिति

राज्य के बाकी शहरों में ये है स्थिति
22 सितंबर 2021 के दामः- 

  • भोपाल - पेट्रोलः 109.63; डीजलः 97.43
  • इंदौर -  पेट्रोलः 109.66; डीजलः 97.34
  • ग्वालियर -  पेट्रोलः 109.94; डीजलः 97.61
  • जबलपुर - पेट्रोलः 110.12; डीजलः 97.47
  • अनूपपुर - पेट्रोलः 112.57; डीजलः 100.01

यह भी पढ़ेंः- Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में आया बदलाव, यहां जानें नए रेट

WATCH LIVE TV

Trending news