दुनिया में कई अजीब गरीब जीव हैं, जिनके बारे में शायद कोई नहीं जानता. आज इसमें ऐसे ही कुछ जीव के बारे में बात करेंगे.
दुनिया में कई अजीब गरीब जीव हैं, जिनके बारे में शायद कोई नहीं जानता. आज इसमें ऐसे ही कुछ जीव के बारे में बात करेंगे.
यदि किसी का सिर धड़ से अलग कर दिया जाए तो वो जिंदा नहीं बचेगा. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे जीव हैं जो बिना सिर के भी जीवित रह सकते हैं.
मेंढक, जो की पानी और जमीन दोनों में रहता है वह भी बिना सिर के सांस ले सकता है और घंटे तक जिंदा भी रहता है.
कॉकरोच के शरीर की संरचना ऐसी होती है, जिसका सिर भी कट जाए तो वह जिंदा रहता है. कहते हैं कॉकरोच बिना सिर के एक हफ्ते तक जिंदा रह सकता है.
घोंघा नाम का जीव भी बिना सिर के कई दिनों तक जिंदा रह सकता है. घोंघा अपने मुंह से नहीं बल्कि शरीर से सांस लेता है, यही कारण है कि इसका सिर कट जाए तो भी जिंदा रहता है.
अमेरिका में करीब 75 वर्षों पूर्व एक मुर्गा डेढ़ साल तक बिना सिर के जीवित रहा, इसका नाम मिरैकल माइक था.
फैल्टवर्म नामक जीव बेहद खतरनाक माना जाता है, यह अपने शिकार को लिक्विड में भी बदल देते हैं. इतना ही नहीं इस जीव को सिर कटने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता, यह फिर भी जिंदा रहता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़