मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए महामहिम रामनाथ कोविंद, ऐसा करने वाले पहले राष्ट्रपति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh861030

मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए महामहिम रामनाथ कोविंद, ऐसा करने वाले पहले राष्ट्रपति

जबलपुर दौरे पर पहुंचे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए. 

मां नर्मदा की महाआरती करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

जबलपुरः जबलपुर दौरे पर पहुंचे देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ग्वारीघाट पर आयोजित मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल रहे. रामनाथ कोविंद देश के ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जो मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए हैं. 

राष्ट्रपति ने की मां नर्मदा की आरती 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करीब आधे घंटे तक ग्वारीघाट पर रुके और मां नर्मदा की महाआरती कर पूजन में शामिल हुए. इस दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा थी. ग्वारीघाट पर होने वाली मां नर्मदा की महाआरती देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. 

इससे पहले केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया था कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संभवतः देश के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो महाआरती में शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि यह जबलपुर और पूरे मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है. पूरा जबलपुर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर बहुत खुश है. 

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति कोविंद का सुझाव: कोर्ट में स्थानीय भाषा का हो प्रयोग, फैसले की प्रति भी उसी भाषा में मिले

बता दे कि राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद भले ही पहली बार जबलपुर दौरे पर आएं हो. लेकिन वह पहले भी संस्कारधानी की खुशबू से रूबरू हो चुके हैं. रामनाथ कोविंद 1998 और 2002 में जबलपुर आ चुके हैं. 2002 में आदर्श कोरी समाज के सम्मेलन में शामिल होने जबलपुर आए थे, उस दौरान वे कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे. कार्यक्रम घमापुर के रामलीला मैदान में था.  तब वे दो दिन जबलपुर में रुक कर ग्वारीघाट , भेड़ाघाट और विजय नगर स्थित कचनार सिटी में भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा का दर्शन करने गए थे. 

राज्यपाल और सीएम ने की थी आगवानी 
इससे पहले महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 9:40 पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनकी आगवानी की थी. 

ये भी पढ़ेंः पप्पू के हाथ की चाय पीकर बोले CM शिवराज, चाय वाले भी बनते हैं प्रधानमंत्री

WATCH LIVE TV

Trending news