22 मार्च से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद डॉक्यूमेंट की सत्यता जांची जाएगी.
Trending Photos
रायपुरः भारत सरकार द्वारा शिक्षा को जरूरी मानते हुए सभी के लिए शिक्षा का अधिकार (Right To Education) लागू किया. इसी के तहत छत्तीसगढ़ की निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. शिक्षा विभाग की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. 22 मार्च से नर्सरी, केजी-1 और कक्षा पहली में एडमिशन के लिए फॉर्म स्वीकारे जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद, 10वीं/12वीं के छात्रों को छोड़ बाकी सबको मिलेगा जनरल प्रमोशन
15 से होने वाली प्रक्रिया को 22 मार्च किया गया
प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में इस साल दस हजार से ज्यादा सीटों को RTE के तहत आरक्षित किया गया. 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए RTE की सीटों में एडमिशन के लिए प्रोसेस 15 मार्च से शुरू होने वाली थी. लेकिन स्कूलों में होने वाला पंजीयन का काम इस तारीख तक पूरा नहीं हो सका. जिस कारण तारीख में बदलाव कर इसे 22 मार्च तक किया गया. शिक्षा विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है, एडमिशन प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू होगी.
ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
RTE के तहत आरक्षित सीटों पर एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे. 22 मार्च से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद डॉक्यूमेंट की सत्यता जांची जाएगी. 24 मई से 28 मई के दौरान पहले चरण की सीटों का आवंटन किया जाएगा. आवेदन ज्यादा होने की स्थिति में सीटों का आवंटन लॉटरी के तहत होगा, वहीं कम आवेदन आने पर बिना लॉटरी के ही सीटों का आवंटन होगा.
यह भी पढ़ेंः- लॉकडाउन में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को जब पुलिस ने टोका, इस तरकीब को देखकर लोगों की छूट गई हंसी
WATCH LIVE TV