कोरोना कहर के बीच हटाए गए MP के स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल, अब यह IAS अधिकारी संभालेगा जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh883039

कोरोना कहर के बीच हटाए गए MP के स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल, अब यह IAS अधिकारी संभालेगा जिम्मेदारी

IAS अधिकारी आकाश त्रिपाठी को प्रदेश का नया स्वास्थ्य आयुक्त बनाया गया है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त डॉक्टर संजय गोयल पर गाज गिरी है. उन्होंने पद से हटाकर मंत्रालय में सचिव बनाया गया है. कोरोना को रोकने में नाकाम रहे संजय गोयल की जगह अब IAS अधिकारी आकाश त्रिपाठी को प्रदेश का नया स्वास्थ्य आयुक्त बनाया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. 

fallback

बता दें कि राज्य में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 6 हजार 489 संक्रमित मिले हैं. वहीं 37 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच भोपाल में सोमवार रात 9 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने गई टीम पर लोगों ने किया हमला, कई अधिकारी जख्मी

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश BJP कार्यालय में कोरोना संकट, इतने दिनों तक बंद किया गया ऑफिस, सैनिटाइजेशन का काम जारी

WATCH LIVE TV

Trending news