'साड़ी के फॉल सा' गाने पर Sapna Chaudhary ने किया धमाकेदार डांस, Instagram पर पोस्ट किया वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh879581

'साड़ी के फॉल सा' गाने पर Sapna Chaudhary ने किया धमाकेदार डांस, Instagram पर पोस्ट किया वीडियो

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के फैंस की संख्या करोड़ों में है और उनके डांस के बच्चे से लेकर बूढ़े सब दीवाने हैं. वैसे तो सपना शादी कर अपना घर बसा चुकी हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है.

साभार-इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के फैंस की संख्या करोड़ों में है और उनके डांस के बच्चे से लेकर बूढ़े सब दीवाने हैं. वैसे तो सपना शादी कर अपना घर बसा चुकी हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है. अब भी वह अपने फैंस को वैसे ही एंटरटेन करती हैं.

अपने इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी काफी तस्वीरें और वीडियो डालती रहती हैं. जिन्हें देखकर हर कोई यही सोचता है कि वह पहले से और भी खूबसूरत हो गई हैं. हाल ही में सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह मशहूर कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'आर राजकुमार' के 'साड़ी के फॉल' सॉन्ग पर मजेदार डान्स कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-एक छोटे से गमले में भी कर सकते हैं अपना शौक पूरा, इस तरह घर में ही उगाएं टमाटर

ऐसी है सपना चौधरी की पर्सनल लाइफ
हरियाणा की सिंगर और डान्सर सपना चौधरी ने साल जनवरी 2020 में हरियाणवी सिंगर वीर साहू के साथ गुपचुप शादी रचाई थी और अब वह एक बेटे की मां भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी से पहले सपना चौधरी और वीर साहू करीब चार साल तक रिलेशनशिप में थे.

fallback

एक बार की थी आत्महत्या की कोशिश
आपको बता दें कि सपना चौधरी ने साल 2016 में आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी. हालांकि वह बच गई थीं, लेकिन यह कदम उठाने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें एक सतपाल तंवर नाम के एक शख्स पर उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की बात लिखी थी.

ये भी पढ़ें-Wedding Muhurat 2021: 22 अप्रैल से फिर गूंजेगी शहनाई, यहां देखें शुभ मुहूर्त की List

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं सपना चौधरी
सपना चौधरी Bigg boss 12 में भी हिस्सा ले चुकी हैं. वहां भी बतौर घर की सदस्या लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था. हालांकि वह बिग बॉस का खिताब तो नहीं जीती थीं लेकिन लोगों का दिल जीतने में सफल रहीं थी.

fallback

इस गाने से बनी थीं सुपरस्टार
सपना चौधरी 12 साल की उम्र से ही अपने परिवार को पालने के लिए संघर्ष करती आईं. स्टेज पर हरियाणवी गानों पर सपना का डान्स सबको बहुत पसंद आता था. लेकिन उनका पहला गाना 'सॉलिड बॉडी' आते ही वह रातों-रात स्टार बन गईं. ना केवल हरियाणा बल्कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब में भी वह तेजी से फेमस हो गईं.

Watch LIVE TV-

Trending news