पिछले साल की तरह इस बार भी सोनू सूद ने लोगों की मदद का जिम्मा उठा लिया है. इंदौर में इंदौर में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
इंदौर: पिछले साल की तरह इस बार भी सोनू सूद ने लोगों की मदद का जिम्मा उठा लिया है. इंदौर में इंदौर में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. सोनू सूद मां अहिल्याबाई की नगरी में मदद के लिए आगे आने की बात कही है.
अभिनेता सोनू सूद ने ऑक्सीजन कमी को लेकर अपील जारी की है. उन्होंने शहर को 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजने की भी बात कही है. कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने एक्टर ने कहा कि सभी को इस मुश्किल घड़ी में सहयोग करने की जरूरत है. सोनू ने कहा मां अहिल्याबाई की नगरी में सब कुछ ठीकठाक होगा. सबको अपना ख्याल रखने की बात कही है. उन्होंने वीडियो संदेश जारी किया है.
इंदौरवासियों के लिए @SonuSood ने भेजी मदद, कहा- मां अहिल्या की नगरी में सबकुछ ठीक होगा..#Coronavirus #COVID19 pic.twitter.com/PST0z7b7KT
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) April 15, 2021
लोगों के लिए मसीहा बने
पिछले साल जब लॉकडाउन लगा था तो सोनू सूद एकमात्र अभिनेता थे जो लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया था. इसके साथ ही उनसे जिस भी माध्यम से लोगों ने मदद की गुहार लगाई थी, वह उनकी मदद के लिए तैयार खड़े दिखे. उन्होंने कई असहायों की मदद की और यह सिलसिला अब भी जारी है. सोनू सूद की इस पहल से मां अहिल्या की नगरी में ऑक्सीजन की कमी से जूझते लोगों को राहत मिल सकती है.
हॉस्पिटल्स में बेड नहीं, श्मशान में लाशों के लिए वेटिंग
आपको बता दें कि इंदौर में कोरोना अपना विकराल रूप ले चुका है. यहां हॉस्पिटल्स में बेड खाली नहीं. जो लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. कई मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने से दम तोड़ चुके हैं. इतना ही नहीं इंदौर के श्मशान में लकड़ी न होने का मुद्दा भी गर्माया हुआ है. भोपाल में कल विपक्ष ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर धरना भी दिया था.
MP में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंची, इंदौर-भोपाल में हालात खराब, इतनी हुई मौतें
ये है इंदौर में कोरोना की स्थिति
मध्य प्रदेश में बुधवार को राज्य में कोरोना के 9720 नए मरीज मिले. 51 मौतें हुई हैं. इंदौर में लगातार दूसरे दिन 1500 से ज्यादा मरीज मिले हैं. देर रात 1611 नए केस के साथ 6 मरीजों की मौत भी हुई. सबसे बड़ा विस्फोट सुदामा नगर में बताया जा रहा है. यहां 35 नए संक्रमित मिले हैं. एक्टिव मरीज 9275 हो चुके हैं, जबकि कुल मरीज 82,597 हैं. पॉजिटिव दर 20.7% है. हालात यह हैं कि सभी बड़े अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं.
Top 21 में इंदौर जिला
पिछले साल हॉटस्पॉट शहरों की सूची में शामिल इंदौर एक बार फिर से उसी ओर दिशा में बढ़ रहा है. लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के कारण अब देश के कोरोना टॉप शहरों में इंदौर 21 नंबर पर आ गया है. हालांकि टॉप पर महाराष्ट्र का पुणे हैं. देश के सबसे स्वच्छ शहर में बिगड़ते हालात को देखते हुए कलेक्टर ने पांच क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
पलायन 2.0! 19 तक Lock इंदौर, मजदूरों को सताने लगा Curfew बढ़ने का डर, लौटने लगे गांवों को
ये इलाके माइक्रो कंटेनमेंट एरिया
विजय नगर, ईके-स्कीम नंबर 54 मकान नंबर 477 से 487 और 490 से 500 के बीच की गली, ग्राम किलौद हाला की एक गली और सनसिटी गली नंबर तीन मकान नंबर 185 से 195 और 226 से 236 के बीच की गली, न्यू मालवी नगर गली नंबर तीन और राजीव आवास विहार कॉलोनी स्कीम नंबर 114 ए-ब्लॉक नंबर तीन इलाके शामिल हैं.
WATCH LIVE TV