बैहर में एक युवा व्यवसायी ने अपनी 05 लग्जरी गाड़ियों को एंबुलेंस में बदल दिया है.
Trending Photos
बालाघाट: बैहर में एक युवा व्यवसायी ने अपनी 05 लग्जरी गाड़ियों को एंबुलेंस में बदल दिया है. युवक का कहना है कि संक्रमण के इस काल में एंबुलेंस चालक पीड़ितों से या उनके परिवार के लोगों से अत्यधिक वसूली कर रहे हैं. ऐसे में यह युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर गरीब मरीजों को निशुल्क और सक्षम लोगों को सिर्फ डीजल के खर्च पर एंबुलेंस की सेवा दे रहा है. युवक की यह पहल सोशल मीडिया में चर्चा में है.
छत्तीसगढ़ में 15 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद
दरअसल आदिवासी बाहुल्य बैहर में, जिस इलाके में एंबुलेंस की कमी और एंबुलेंस चालकों के मनमाने दाम वसूलने के कारण यहां के युवाओं ने गरीब मरीजों को नि:शुल्क लाने ले जाने के लिए इनोवा, हौंडा सिटी, इटियॉस की लग्जरी कारें ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों को हटाने के लिए बेड के साथ तैयार किया है.
मददगार साबित हो रही है
शहर के सक्षम लोग आपस में चंदा कर मरीजों के लिए डीजल की व्यवस्था करते हैं और जो सक्षम है. उससे सिर्फ लागत मूल्य पर एंबुलेंस मरीजों का अस्पताल लाने ले जाने के लिए देते हैं. युवा व्यापारियों की यह पहल कोरोना संक्रमण काल में गरीबों के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है.
क्या भाप लेने से कोरोना खत्म हो सकता है? आसान भाषा में समझिए यहां...
पूरा गांव निर्धन मरीजों के लिए निशुल्क
वहीं मदद करने वाले युवक बंटी जैन और मनीष तिवारी का कहना हैं कि हम लोगों ने आपस में मिलकर अपनी गाड़ियों को एंबुलेंस मैं कन्वर्ट किया है. जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाए गए हैं ताकि गरीब मरीजों को सुविधा विहीन क्षेत्र से अस्पताल ले जा सके. यह पूरा गांव निर्धन मरीजों के लिए निशुल्क किया जा रहा है. जब कोई गरीब मरीज को बाहर से शहर अस्पताल में भर्ती होने जाना होता है, तो हम लोग आपस में सहयोग कर डीजल और बाकी व्यवस्था करते हैं और मरीज को निशुल्क अस्पताल तक ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ अपनी गाड़ियों से पहुंचा देते हैं.
WATCH LIVE TV