साल 2003 बैच के IAS राजीव शर्मा को कमिश्नर शहडोल संभाग बनाया गया है. वहीं साल 2004 बैच के IAS रविन्द्र सिंह को सचिव मध्य प्रदेश ग्रह विभाग बनाया गया है.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश में अफसरों की फेरबदल का दौर अब भी जारी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में एक बार फिर से पांच IAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. साल 2003 बैच के IAS राजीव शर्मा को कमिश्नर शहडोल संभाग बनाया गया है. वहीं साल 2004 बैच के IAS रविन्द्र सिंह को सचिव मध्य प्रदेश ग्रह विभाग बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-बंदूक की नोंक पर बहू को 3 दिन से बना रखा है बंधक, कोई घर में जा रहा तो कर रहा फायरिंग
साल 2006 बैच के अनिल सूचारी को अपर आयुक्त (राजस्व) के साथ रीवा संभाग कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. बैच 2010 के रामप्रताप सिंह जादौन को अपर आयुक्त नर्मदापुरम होशंगाबाद बनाया गया. तरुण भटनागर जो 2014 बैच के IAS हैं उन्हें अपर आयुक्त जबलपुर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा
आपको बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को भी प्रशासनिक सर्जरी की गई थी. साल 2013 बैच के IAS अनूप कुमार सिंह और संदीप जी.आर का ट्रांसफर हुआ था. उससे पहले भी 18 फरवरी को 4 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. जिसमें अपर आयुक्त मीनाक्षी सिंह नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को रतलाम जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया था. साथ ही कैलाश वानखेड़े, शीतला पटले और अदिति गर्ग का तबादला किया गया था.
Watch LIVE TV-