बुधवार की दोपहर जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने में सभी पुलिसकर्मी उस वक्त हैरान रह गए. जब पत्थलगांव के ही प्रेमनगर में रहने वाले 22 साल का एक युवक राकेश चौहान थाने पहुंचा.
Trending Photos
जशपुरः उत्तर प्रदेश के 3 फीट के अजीम मंसूरी तो याद है न आपको, जो पुलिस के पास अर्जी लेकर पहुंचे थे प्लीज मेरी शादी करवा दीजिए, मैं बहुत परेशान हूं. कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सामने आया है. सोचिए अगर किसी की शादी न हो तो वह अपने परिवार वालों से या फिर अपने दोस्तों से अपनी शादी करवाने की अपील करेगा. जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने में एक अजीबो गरीब और हास्यास्पद मामला देखने को मिला है. जहां एक युवक अपनी शादी की फरियाद लेकर थाने पहुंच गया.
शादी नहीं हुई तो कर लूंगा आत्महत्या
दरअसल, बुधवार की दोपहर जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने में सभी पुलिसकर्मी उस वक्त हैरान रह गए. जब पत्थलगांव के ही प्रेमनगर में रहने वाले 22 साल का एक युवक राकेश चौहान थाने पहुंचा. यहां जब उसने अपनी समस्या बताई तो वहां मौजूद पुलिस के साथ-साथ अन्य लोगों की हंसी छूट गई. क्योंकि युवक थाने में जाकर पुलिस वालों से अपनी शादी करा देने की फरियाद लेकर गया था. युवक ने कहा कि अगर उसकी शादी नहीं कराई गई तो वह आत्महत्या कर लेगा.
खास बात यह है कि जब पुलिस कर्मियों नेउस युवक से शादी करने का कारण पूछा तो उसके जवाब सुनकर सभी की हंसी निकल गयी, आप भी सुनिए की उसने शादी करने की वजह क्या बताई. युवक अपनी दादी को साथ में लेकर पहुंचा था. उसने कहा कि मेरी उम्र अब 22 साल हो गई है, इसलिए मेरी शादी करा दीजिए. युवक ने कहा कि वह पिछले एक साल से शादी के लिए परेशान हो रहा है. लेकिन कोई उसकी सुन नहीं रहा है. इसलिए अब वह पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा है.
हालांकि काफी देर तक थाने में हंसी का माहौल बना रहा. उसके बाद पुलिस ने किसी तरह युवक को समझाया और उसकी दादी को उसके लिए लड़की ढूंढकर शादी करा देने की सलाह दी, साथ ही पत्थलगांव पुलिस ने युवक को समझाकर जल्द ही उसकी शादी करा देने का आश्वासन दिया और उसे समझाकर घर भेज दिया. पुलिस का कहना है कि कभी-कभी इस तरह के मामले सामने आ जाते हैं. इसलिए इस तरह के मामलों में युवक को समझा दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः एक नंबर की मिस्टेकः किसान के खाते में ट्रांसफर हो गए साढ़े 4 लाख, लेकिन बन गई मिसाल
WATCH LIVE TV