Vikas Bharat Sankalp Yatra: मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ उज्जैन से हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम उज्जैन के दशहरा मैदान में आयोजित किया गया.
Trending Photos
Vikas Bharat Sankalp Yatra: मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ उज्जैन से हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम उज्जैन के दशहरा मैदान में आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई नेता मौजूद रहे. उन्होंने 'मोदी की गारंटी'नाम की वैन को हरी झंडी दिखाई.
यात्रा के लिए तैयार किया गया रथ
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए एक रथ तैयार किया गया है. ये यात्रा कई शहर और हर पंचायत में जाएगी. इसके तहत जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे. यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा. बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई नेता अलग-अलग क्षेत्र से हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए वैन को रवाना किया. प्रदेश में 42 दिन तक ये यात्रा निकाली जाएगी, केंद्र सरकार ने यात्रा के लिए प्रदेश में 366 रथ वाहन मुहैया कराया है.आईसीसी वैन के जरिए केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है.
रोड शो करेंगे CM डॉ. मोहन यादव
यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रोड शो भी करेंगे. रोड शो के लिए उज्जैन में जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं. इसके अलावा रोड शो के लिए शहर में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, आज सौभाग्य की बात है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हो रही है. पीएम मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाएं लागू किया है और योजना पात्र व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा पीएम मोदी की सोच है. मोदी सरकार के द्वारा 210 योजनाएं चलाई जा रही है. फ्री में लोगो को वैक्सीन लगाया गया. कई काम पिछले 5 साल तक रुक गया था. अब बीजेपी की सरकार जन-जन तक पहुंचाएगी.मोदी की गारेंटी हम पूरा करेंगे, ये वादा है. 2 साल का बोनस दिया जायेगा. 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर देंगे बकाया बोनस.
यह भी पढ़ें: MP News: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान! अब भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, नए नियम लागू
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में भी आज से इस यात्रा की शुरुआत होगी. इस यात्रा के माध्यम से सरकार अपनी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने का काम करेगी.