छत्तीसगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटः Wheelchair पर बल्लेबाजों ने मारे चौके-छक्के, गेंदबाजों ने उड़ाईं गिल्लियां
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh865473

छत्तीसगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटः Wheelchair पर बल्लेबाजों ने मारे चौके-छक्के, गेंदबाजों ने उड़ाईं गिल्लियां

कोरबा में दो दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है. शनिवार को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में रविवार को प्रतियोगिता का आखिरी दिन है.

छत्तीसगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटः Wheelchair पर बल्लेबाजों ने मारे चौके-छक्के, गेंदबाजों ने उड़ाईं गिल्लियां

कोरबाः क्रिकेट के दीवानों के देश भारत में यह खेल हर किसी को पसंद है. बच्चे, युवा, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी में खेल के प्रति अद्भुत जुनून देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ जुनून छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दिव्यागंजनों के बीच देखने को मिला. जहां इस वक्त दिव्यांग क्रिकेट खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ भी करेगा इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का आयोजन, राज्य को जल्द मिलेगी यह खुशखबरी

एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप मैदान पर खेला गया मैच
कोरबा जिले के पिछड़ा वर्ग सामाजिक समिति के तत्वावधान में पहली बार दिव्यांग जन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठ कर गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं. विभिन्न जिलों से आए दिव्यांग खिलाड़ियों का मैच SECL के सेंट्रल वर्कशॉप मैदान पर खेला जा रहा है.  

व्हीलचेययर से ही जमाए शॉट्स, लिए विकेट
क्रिकेट खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठे हुए ही बैटिंग करते नजर आए, उन्होंने व्हीलचेयर से शॉट्स जमाए. गेंदबाजों ने व्हीलचेयर से ही गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए. फिल्डिंग कर रहे खिलाड़ी भी व्हीलचेयर से ही क्षेत्ररक्षण कर रहे थे. दिव्यांग खिलाड़ियो के मैच में कॉमेंट्री भी हुई और दर्शक भी नजर आए.

यह भी पढ़ेंः-Road Safety: अंक तालिका में टॉप करना चाहेगी टीम इंडिया, आज अफ्रीका से मुकाबला, यहां देखें Live

2018 से हो रहे हैं दिव्यांगों के मैच
छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन नेताम ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता साल 2018 से आयोजित हो रही है. राज्य के 3-3 जिलों को दो पूल में बांटा गया हैं. पहले पूल में कोरबा, जांजगीर और रायपुर की टीम शामिल हैं, प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी हैं. पहले पूल के मैच कोरबा में ही आयोजित किए जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सेलेक्शन अगले स्तर के लिए होगा.

यह भी पढ़ेंः- कोविड जांच के दौरान जैसे ही सचिन तेंदुलकर की नाक में डाली गई स्ट्रिप, चीखने लगे मास्टर-ब्लास्टर

WATCH LIVE TV

Trending news