युवक टैक्सी ड्राइवर का काम भी करता है और एक दिन में बस 16 डॉलर ही कमा पाता है. लेकिन सोते हुए बनाई गई इस वीडियो ने उसे रातों रात लखपति बना दिया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः पैसा कमाना बहुत मुश्किल काम माना जाता है. वहीं कुछ लोगों के लिए यह बेहद आसान है. लेकिन एक शख्स ने तो सोते हुए ही लाखों रुपए कमाने का कारनामा कर दिया है. दरअसल इस युवक ने पैसे कमाने का जो तरीका निकाला है वो भी कमाल का है. यही वजह है कि यह मामला सुर्खियों में आ गया है.
युवक ने ऐसे कमाए लाखों रुपए
दरअसल यह शख्स Asian Andy नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है. आमतौर पर यह गेमिंग स्ट्रीमिंग करता है लेकिन इस बार इसने एक लाइव स्ट्रीमिंग की जिसमें इसने लोगों को चैलेंज दिया कि वह सो रहा है और लोग उसे पैसे डोनेट करके डिस्टर्ब करेंगे. इस तरह युवक सो गया और लोग उसे डिस्टर्ब करने के लिए पैसे डोनेट करते रहे. इस तरह इस शख्स ने 7 घंटे की नींद में करीब 16 हजार डॉलर कमा लिए. जिनकी भारतीय मुद्रा में कीमत करीब 11 लाख रुपए है.
ट्रैक्सी ड्राइवर है यूट्यूबर
यह युवक टैक्सी ड्राइवर का काम भी करता है और एक दिन में बस 16 डॉलर ही कमा पाता है. लेकिन सोते हुए बनाई गई इस वीडियो ने उसे रातों रात लखपति बना दिया है. युवक के इस वीडियो को करीब 40 लाख लोग देख चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पैसे डोनेट करने के लिए युवक ने लोगों को धन्यवाद दिया है.